शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
लॉर्ड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में शुभमन गिल ने दो मैचों में अभी तक 585 रन बनाए। उन्होंने 20 से 24 जून तक हेडिंग्ले में खेले गए सीरीज़ के पहले मैच में 147 और 8 रन बनाए थे और इसी महीने की शुरुआत में बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कुल 430 रन (269 और 161) बनाए थे।
पिछले हफ़्ते उनके बल्ले से शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर एजबेस्टन में पहली बार टेस्ट मैच जीता। अब तक खेले गए दो मैचों में कई बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ने के बाद गिल तीसरे टेस्ट में भी अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे, जो 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। लॉर्ड्स टेस्ट में शुभमन गिल के निशाने पर 7 रिकॉर्ड होगा। आइए एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर…
शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए हैं। उन्होंने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाए और एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 269 और 161 रन बनाए। अगर गिल तीसरे टेस्ट मैच में भी शतक जड़ देते हैं, तो वह कप्तान के तौर पर अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। 148 साल के टेस्ट क्रिकेट में, केवल इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने ही कप्तान के तौर पर अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए हैं। कुक ने कप्तान के तौर पर अपने पहले पांच टेस्ट मैचों में पांच शतक लगाए थे।
गिल ने अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में 585 रन बनाए हैं। अगर वह तीसरे टेस्ट मैच में कम से कम 148 रन बना लेते हैं, तो वह सुनील गावस्कर के किसी भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। 1978-79 में भारत-वेस्टइंडीज के बीच घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान गावस्कर ने सभी छह मैचों में भारत का नेतृत्व किया और नौ पारियों में 732 रन बनाए।
गिल को इंग्लैंड में भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए लॉर्ड्स टेस्ट में 18 रन बनाने होंगे। 2002 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर, द्रविड़ ने सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम के लिए चार मैचों की छह पारियों में कुल 602 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग, टेस्ट रैंकिंग में जो रूट की बादशाहत खत्म
अगर गिल लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कम से कम 128 रन बना लेते हैं, तो पंजाब के यह दाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 2024 के इंग्लैंड के भारत दौरे पर, जायसवाल ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए पाँच मैचों की नौ पारियों में कुल 712 रन बनाए थे। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का कुल रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच (1990 में) के नाम है, जिन्होंने 752 रन बनाए थे। गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कम से कम 168 रन बनाने होंगे।
भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। भारतीय खिलाड़ी के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ के दौरान, गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चार मैच खेले और आठ पारियों में कुल 774 रन बनाए। गिल के नाम अब तक 585 रन हैं और उन्हें 54 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए लॉर्ड्स में कम से कम 190 रन बनाने होंगे।
पिछले 93 वर्षों में, कुल सात भारतीय कप्तानों ने इंग्लैंड में टेस्ट मैच जीते हैं, लेकिन केवल दो भारतीय कप्तान कपिल देव और विराट कोहली ही एक से ज्यादा मैच जीत पाए हैं। अगर भारत लॉर्ड्स में इंग्लैंड को हराने में कामयाब हो जाता है, तो गिल इंग्लैंड में एक से ज्यादा टेस्ट जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें: गिल तोड़ेंगे विराट कोहली का ‘दिल’, निशाने पर है ये बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ 18 रन दूर
कपिल देव, एमएस धोनी और विराट कोहली पिछले 93 सालों में लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीतने वाले केवल तीन भारतीय कप्तान हैं। गिल अगर लॉर्ड्स का टेस्ट जीतने में सफल रहते हैं तो वह इस सूची में शामिल हो जाएंगे। अगर भारत इंग्लैंड में जीत हासिल करता है, तो गिल कपिल देव के बाद इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान भी बन जाएंगे। 1986 की सीरीज के दौरान, कपिल देव ने भारत को लीड्स के हेडिंग्ले और लॉर्ड्स में लगातार दो जीत दिलाई थी।