
Meg Lanning Lead UP Warriorz In WPL 2026: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर मेग लैनिंग को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए यूपी वारियर्स की कप्तान नियुक्त किया गया है। यह टूर्नामेंट 9 जनवरी से 5 फरवरी तक नवी मुंबई और वडोदरा में खेला जाएगा। इस फैसले की पुष्टि उत्तर प्रदेश की फ्रेंचाइजी ने रविवार शाम सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की।
मेग लैनिंग इससे पहले WPL के शुरुआती तीन सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुकी हैं और अपनी कप्तानी में टीम को लगातार तीन बार फाइनल तक पहुंचाया था। उनके इसी अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने कप्तानी के लिए उन्हें चुना। दिलचस्प बात यह है कि इस भूमिका के लिए भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भी एक मजबूत दावेदार मानी जा रही थीं, लेकिन अंततः टीम मैनेजमेंट ने लैनिंग के अनुभव पर भरोसा जताया।
The Blueprint of Success. The Icon of Leadership. Captain 𝐌𝐄𝐆 👑💛#UPWarriorz #UttarDega #TATAWPL #MegLanning pic.twitter.com/hJho7auTc4 — UP Warriorz (@UPWarriorz) January 4, 2026
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर मेग लैनिंग को WPL 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज़ कर दिया था। इसके बाद, UP वॉरियर्स ने 27 नवंबर, 2025 को दिल्ली में हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें 1.90 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
UP वॉरियर्स द्वारा जारी किए गए बयान में लैनिंग ने कहा, “UP वॉरियर्स की कप्तान बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। जैसे-जैसे WPL का चौथा सीजन आगे बढ़ रहा है, यह देखना शानदार रहा है कि लीग कैसे विकसित हो रही है। क्रिकेट की गुणवत्ता, मुकाबला और नए टैलेंट का उभरना हर साल स्टैंडर्ड को बढ़ा रहा है। यह एक टैलेंटेड ग्रुप है जिसमें इंटरनेशनल अनुभव और भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है, और मैं आने वाली चुनौती के लिए उत्साहित हूं। हम सब मिलकर कड़ी मेहनत करेंगे और ट्रॉफी जीतने के लिए खुद को हर मौका देंगे।”
यह भी पढ़ें: जामठा में फिर गूंजेगा ‘इंडिया-इंडिया’, 21 जनवरी को IND vs NZ टी20 का रोमांच, रो-को की खलेगी कमी!
मेग लैनिंग ने अब तक खेले गए 27 WPL मैचों में 952 रन बनाए हैं। वह भारत की महिला प्रीमियर T20 लीग में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। लैनिंग से आगे केवल नेट साइवर-ब्रंट (जो मुंबई इंडियंस के लिए खेलती हैं) और एलिस पेरी (जिन्होंने पहले तीन सीजन में RCB के लिए खेला था) हैं। पेरी इस साल के एडिशन में नहीं खेल रही हैं।






