मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शोएब अख्तर (फोटो- सोशल मीडिया)
West Indies vs Pakistan ODI Series: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने अपने बेइज्जती खुद करा ली। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ उसने तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हीं के देश में फैंस अपने खिलाड़ियों से नाराज दिखाई दे रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान 2-1 से हारा। वहीं, आखिरी मैच में पाकिस्तान को 202 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
इस सीरीज में कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान को करीब 34 साल के बाद किसी वनडे सीरीज में शिकस्त दी। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के इस प्रदर्शन से पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी नाराज दिख रहे हैं। उन्होंने मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम को आड़े हाथों लेते हुए लताड़ लगाई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की हर तरह बुराई हो री है। एक तरफ जहां पाकिस्तानी फैंस अपने स्टार्स से नाराज हैं, तो वहीं, पूर्व दिग्गज भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिग्गज शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा है कि “हल्का सी गेंद सीम होती है तो हमारे बल्लेबाज मुश्किल में पड़ जाते हैं। अब हर जगह रावलपिंडी की पिचें लेकर नहीं घूम सकते हैं।”
इसके आगे शोएब अख्तर ने कहा कि “पहले कोई बचने का रास्ता नहीं ढूंढता था। माहौल बदल गया है और पिछले 10-15 सालों में हर कोई अपने लिए खेलने लग गया है। हर कोई अपने औसत के लिए खेल रहा है। इरादा अपने देश के लिए मैच जीतने का होना चाहिए। पहले हम कभी किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहते थे और मैच में सभी योगदान दिया करते थे।”
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ीं, साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले तीन स्टार खिलाड़ी बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे व अंतिम मैच में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 92 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने उसके सामने जीत के लिए 295 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के पांच बल्लेबाज इस दौरान शून्य के स्कोर पर पवेलियन चले गए। कप्तान रिजवान भी इस लिस्ट में शामिल है। वहीं, बाबर आजम 9 रन के स्कोर पर आउट हुए।