सरफराज खान और मुशीर खान (फोटो- IANS)
Ranji Trophy 2025: घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का नया सीजन शुरू हो चुका है। सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई की टीम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में मुंबई की ओर से दो सगे भाई मुशीर खान और सरफराज खान मैदान पर उतरे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाई है, लेकिन इस बार चर्चा उनके खेल से ज्यादा बीसीसीआई की एक गलती को लेकर हो रही है।
दरअसल, मैच के दौरान बीसीसीआई ने स्कोरकार्ड में ऐसी गलती कर दी, जिससे दोनों भाइयों को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई। यह गड़बड़ी सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई और क्रिकेट फैन्स ने इस पर मजाकिया प्रतिक्रियाएं दीं। बीसीसीआई की यह लापरवाही अब चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि रणजी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इस तरह की त्रुटि दुर्लभ मानी जाती है। हालांकि, इसके बावजूद दोनों भाइयों ने अपने खेल से टीम मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की कोशिश जारी रखी।
मैच में टॉस जम्मू-कश्मीर ने जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई की तरफ से पारी की शुरुआत करने मुशीर खान और आयुष म्हात्रे आए। पारी की तीसरी ही गेंद पर मुशीर खान बिना खाता खोले आउट हो गए। बीसीसीआई की वेबसाइट पर मुशीर खान की जगह सरफराज खान का नाम लिखा था। यह बड़ी गलती थी।
सरफराज मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। वे पारी की शुरुआत करने आए भी नहीं थे। ऐसे में बीसीसीआई की वेबसाइट के स्कोरबोर्ड पर मुशीर की जगह सरफराज का नाम होना एक बड़ी गलती है। स्कोरबोर्ड पर मुशीर की जगह सरफराज का नाम था और उन्हें औकिब नबी की गेंद पर शून्य पर आउट दिखाया गया था। बाद में इस गलती को सुधार लिया गया।
ये भी पढ़ें: कंगारूओं ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक, AUS खिलाड़ियों ने Asia Cup में नो हैंडशेक मूव पर कसा तंज
पहले दिन के खेल की समाप्ति के समय मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए थे। सिद्धेश लाड ने शतक लगाया। वो 156 गेंद पर 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 116 रन बनाकर आउट हुए। शम्स मुलानी 125 गेंद पर 79 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ आकाश आनंद 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। आयुष म्हात्रे 28, अजिंक्य रहाणे 27, और सरफराज खान 42 रन बनाकर आउट हुए। जम्मू-कश्मीर के लिए युधवीर सिंह ने 2 और औकिब नबी और आबिद मुश्ताक ने 1-1 विकेट लिए। सरफराज खान रन आउट हुए थे।
IANS इनपुट के साथ