
सूर्यकुमार यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs New Zealand 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत बुधवार, 21 जनवरी 2026 से नागपुर में होने जा रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। ऐसे में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म, कप्तानी और टीम कॉम्बिनेशन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। सीरीज से पहले सूर्या ने खुलकर अपनी बल्लेबाजी, दबाव और टीम की रणनीति पर बात की है।
पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि वे अपनी बल्लेबाजी की शैली में कोई बड़ा बदलाव नहीं करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वे उसी आक्रामक अंदाज में खेलते रहेंगे, जिसने उन्हें पिछले कुछ सालों में सफलता दिलाई है। सूर्या का मानना है कि अगर चीजें उनके पक्ष में नहीं जातीं, तो वे दोबारा अपनी तैयारियों की समीक्षा करेंगे, लेकिन पहचान नहीं बदलेंगे।
सूर्यकुमार यादव ने कहा “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और मेरी बल्लेबाजी सही दिशा में जा रही है, लेकिन अगर रन नहीं आए तो मैं फिर से ‘ड्रॉइंग बोर्ड’ पर लौटकर अपनी तैयारियों का आकलन करूंगा। मैं अपनी उस पहचान को नहीं बदलना चाहता जिसने मुझे पिछले तीन-चार वर्षों में सफलता दिलाई है।”
सूर्यकुमार यादव ने यह भी संकेत दिए कि वे अपनी बल्लेबाजी की बुनियाद पर लौटना चाहते हैं। उनका कहना है कि जब उन्होंने 2020-21 में टीम इंडिया में कदम रखा था, तब जिस निडर और आक्रामक सोच के साथ खेलते थे, उसी सोच को फिर से अपनाएंगे। उनके अनुसार, बेसिक्स पर ध्यान देकर ही वे बड़ी पारियां खेलने में सफल हो सकते हैं।
एक कप्तान के तौर पर सूर्या ने यह साफ कर दिया कि टीम की जीत उनके व्यक्तिगत आंकड़ों से कहीं ज्यादा मायने रखती है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक टीम गेम है और इसमें व्यक्तिगत उपलब्धियों से ज्यादा सामूहिक प्रदर्शन अहम होता है। उन्होंने कहा कि “यह एक टीम स्पोर्ट है और इसमें पर्सनल माइलस्टोन के लिए कोई जगह नहीं है। मेरा पहला काम यह देखना है कि टीम कैसा प्रदर्शन कर रही है। अगर टीम जीत रही है, तो मैं उसी में खुश हूं।”
सूर्या ने बताया कि तिलक वर्मा की चोट के कारण ईशान किशन को नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका दिया जाएगा। उन्होंने ईशान को आगामी टी20 वर्ल्ड कप की योजनाओं का अहम हिस्सा बताया, जिससे साफ है कि टीम मैनेजमेंट भविष्य को ध्यान में रखकर फैसले ले रही है।
ये भी पढ़ें: खतरे में ‘मिशन 2026’! तिलक वर्मा और सुंदर की चोट ने उड़ाए BCCI के होश, दोनों के बिना ऐसी होगी Team India
साल 2025 सूर्यकुमार यादव के लिए बल्लेबाजी के लिहाज से चुनौतीपूर्ण रहा है। 21 टी20 मैचों की 19 पारियों में वे सिर्फ 218 रन ही बना सके हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में भारत का जीत प्रतिशत 72 फीसदी से ज्यादा रहा है। यही वजह है कि उनकी खराब फॉर्म के बावजूद टीम का प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है। नागपुर में फैंस को उम्मीद होगी कि कप्तान सूर्या एक बार फिर अपने विस्फोटक अंदाज से मैदान पर रंग जमाएंगे।






