Harshita Thakur Viral Video: कर्नाटक के बेलगावी जिले के माच्छे गांव से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने बवाल मचा दिया है। दरअसल, 18 जनवरी को हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता हर्षिता ठाकुर को एक स्थानीय हिंदुत्व संगठन ने माच्छे में आयोजित “अखंड हिंदू समावेश” में भाषण देने के लिए बुलाया था। कार्यक्रम से पहले आयोजकों ने गांव में एक जुलूस निकाला, जिसमें ठाकुर को एक खुली गाड़ी में ले जाया गया। जब गाड़ी सैयद अंसारी दरगाह के सामने से गुज़री तो हर्षिता ठाकुर ने उस इमारत की ओर मुड़कर बार-बार तीर चलाने जैसे इशारे किए।
Harshita Thakur Viral Video: कर्नाटक के बेलगावी जिले के माच्छे गांव से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने बवाल मचा दिया है। दरअसल, 18 जनवरी को हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता हर्षिता ठाकुर को एक स्थानीय हिंदुत्व संगठन ने माच्छे में आयोजित “अखंड हिंदू समावेश” में भाषण देने के लिए बुलाया था। कार्यक्रम से पहले आयोजकों ने गांव में एक जुलूस निकाला, जिसमें ठाकुर को एक खुली गाड़ी में ले जाया गया। जब गाड़ी सैयद अंसारी दरगाह के सामने से गुज़री तो हर्षिता ठाकुर ने उस इमारत की ओर मुड़कर बार-बार तीर चलाने जैसे इशारे किए।






