
संजू सैमसन (फोटो-सोशल मीडिया)
Sanju Samson News: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस निर्णायक मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है और वो अभिषेक शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर आए हैं। संजू सैमसन करीब 49 दिनों के लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, जिससे फैंस में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
संजू सैमसन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 31 अक्टूबर 2025 को खेला था। इसके बाद से वह लगातार प्लेइंग 11 से बाहर चल रहे थे। अब अहमदाबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में उन्हें मौका दिया गया है। लंबे समय से टीम में वापसी की मांग कर रहे सैमसन के लिए यह मैच बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यहां अच्छा प्रदर्शन उन्हें भविष्य की योजनाओं में मजबूत दावेदार बना सकता है।
शुभमन गिल के बाहर होने को लेकर बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी साझा की है। टॉस के बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि गिल को 16 दिसंबर को लखनऊ में नेट प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजी करते समय दाहिने पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्होंने स्पेशलिस्ट से सलाह ली और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
बीसीसीआई के अनुसार, शुभमन गिल की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है, लेकिन पूरी तरह फिट ना होने की वजह से उन्हें अहमदाबाद में खेले जा रहे आखिरी टी20 मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं माना गया। टीम मैनेजमेंट किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता, इसी वजह से उन्हें आराम दिया गया है।
संजू सैमसन की वापसी को लेकर पिछले काफी समय से चर्चाएं चल रही थीं। इसकी एक वजह शुभमन गिल का हालिया फॉर्म भी माना जा रहा है। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस आखिरी मुकाबले में सैमसन के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका है। अगर वह इस मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हैं, तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड में उनकी दावेदारी मजबूत हो सकती है।
ये भी पढ़ें- IND U19 vs SL U19: सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को रौंदा, 10वीं फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
भारतीय टीम इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। संजू सैमसन के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में वापसी हुई है, जिससे टीम का संतुलन और मजबूत नजर आ रहा है।






