शुभमन गिल और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटारयमेंट के बाद शुभमन गिल को इस फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड का दौरा कप्तानी के लिहाज से उनका पहला अनुभव होगा। लीड्स में खेले जा रहे मुकाबले में अब तक उन्होंने कप्तान के तौर पर ठीक-ठाक निर्णय लिए हैं।
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ अलग जोन में दिख रहे हैं। हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गिल पूरे जोश में दिखें। इस दौरान युवा कप्तान को देखकर विराट कोहली की याद आ रही थी। उन्होंने जो रूट का विकेट गिरने के बाद जमकर जश्न मनाया था। हालांकि डीआरएस के बाद रूट का आउट होने वाला फैसला बदल गया।
हेडिंले टेस्ट के दौरान भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का विरोधी टीम के खिलाफ रैवाया बदला-बदला सा नजर आ रहा है। आमतौर पर गिल को किसी भी मुकाबले में शांत देखा गया है। लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट में उनका अलग रूप सामने आ रहा है। मुकाबले के दौरान जब मोहम्मद सिराज ने जो रूट को आउट किया, तो ऐसे में कप्तान झूम उठे। इस दौरान कमेंट्र बॉक्स में बैठे संजय मांजरेकर ने बड़ी बात कह दी।
गिल के इस रूप को देखते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि “ये शुभमन गिल है या कोई और? जब वे बल्लेबाजी करते हैं, तो वे बहुत शांत और स्थिर दिखते हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर हम उन्हें पहली बार इस रूप में देख रहे हैं। उनका ये जश्न। मुझे किसी की याद दिला रहा है, लेकिन मैं ठीक से बता नहीं पा रहा हूं। एमएस धोनी कभी भी मिड-ऑन से इस तरह नहीं मानते थे, और यह निश्चित रूप से रोहित शर्मा की भी स्टाइल नहीं है। शायद कोई नंबर 4 का बल्लेबाज। मेरा तीसरा अनुमान है यह अजित वाडेकर हो सकते हैं।”
कप्तान के तौर पर शुभमन गिल अपने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। पहली पारी में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 147 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने यशस्वी जायसवाल और फिर ऋषभ पंत के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की। तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक गिल और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। केएल 47 रन तो गिल 6 रन बनाकर नाबाद हैं।