भारत बनाम इंग्लैंड, लीड्स टेस्ट (फोटो- सोशल मीडिया)
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जा रहा है। मुकाबले में अब तक तीन दिन का खेल हो चुका है। इस दौरान भारतीय टीम ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की शतकीय पारी की बदौलत 471 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड की टीम 465 रन पर ऑलआउट हो गई। इस हिसाब से टीम इंडिया को 6 रन की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में भारतीय टीम ने तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। इस हिसाब से टीम इंडिया को 96 रन की बढ़त मिल चुकी है। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन पवेलियन जा चुके हैं। वहीं, केएल राहुल 47 और शुभमन गिल 6 रन पर नाबाद हैं।
अगर बात करें टीम इंडिया की गेंदबाजी के बारे में तो तीसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ जमकर रन लुटाए। हालांकि वो तीन विकेट लेने में कामयाब हुई, लेकिन उनके खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाजों ने रन बनाने का मौका नहीं छोड़ा। प्रसिद्ध कृष्णा ने मुकाबले में 128 रन दिए। इसके साथ ही उनके टेस्ट करियर में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
लीड्स टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा भारत की ओर से ओवरऑल टेस्ट में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए 20 या उससे अधिक का स्पेल डालते हुए उनकी इकोनॉमी काफी खराब रही। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6.40 की इकोनॉमी के हिसाब से रन लुटाए।
‘अपने चौकै के चक्कर में…’, ऋषभ पंत का ये फनी वीडियो नहीं देखा तो फिर क्या देखा
अब वो रन लुटाने के मामले में वरुण एरोन से आगे निकल गए हैं। एरोन के साल 2014 के दौरान एडिलेड में खेल गए मैच में 5.91 की इकोनॉमी के साथ रन दिए थे। खुशी की बात ये रही की कृष्णा ने रन लुटाने के साथ-साथ 3 विकेट भी अपने नाम किए। उन्होंने शतक लगाने वाले ओली पोप को आउट किया। इसके बाद 99 के स्कोर पर हैरी ब्रूक को भी अपना शिकार बनाया। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा जेमी स्मिथ को भी पवेलियन भेजने में कामयाब हो पाए।