
सैम कोंस्टास (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान अपने टेस्ट करियर में डेब्यू किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में सैम कोंस्टास ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। इससे पहले सैम कोंस्टास ने डेब्यू करते हुए 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे युवा खिलाड़ी बने।
सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू पारी में महज 52 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। वो सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडेम गिलक्रस्ट के नाम है। उन्होंने 46 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोंस्टास अर्धशतक बनाने वाले दूसरे युवा खिलाड़ी भी बन गए। सैम कोंस्टास से पहले यह रिकॉर्ड इयान क्रेग के नाम था। इयान क्रेग ने 1953 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था। उन्होंने 17 साल 240 दिन में यह उपलब्धि हासिल की थी। अब सैम कोंस्टास ने 19 साल 85 दिन में यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड इयान क्रेग के नाम हैं। क्रेग ने 1953 में एमसीजी पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था, तब वह 17 वर्ष 239 दिन के थे। आज सैम कोंस्टास ने भी 70 साल इसी मैदान में अपना डेब्यू किया है। ऐसा करने वाले वो 70 साल बाद पहले खिलाड़ी बने हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…






