बीसीसीआई (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: देश के एथलीट देश के युवाओं और नए एथलीटों के लिए एक आदर्श होते है उनके लिए खिलाड़ी खासकर क्रिकेट में प्रेरणास्त्रोत होते है। ऐसे में अगर ये एथलीट तंबाखू जैसे पदार्थ पर विज्ञापन में दिखाई दे, तो इन एथलीटों द्वारा नई पीढ़ी को कोई गलत संदेश जा सकता है। नए एथलीट्स पर इसका कोई गलत प्रभाव न पड़े इसके लिए सरकार ने बीसीसीआई को एक पत्र लिखा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीसीसीआई और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से खिलाड़ियों को तंबाकू और शराब के परोक्ष विज्ञापनों से रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है। मंत्रालय ने कहा है कि वे न केवल देश में, बल्कि दुनिया भर में लाखों युवाओं के लिए आदर्श हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और साई के महानिदेशक संदीप प्रधान को लिखे पत्र में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. अतुल गोयल ने गुरूवार को कहा कि खिलाड़ी, विशेषकर क्रिकेटर, स्वस्थ, सक्रिय और उत्पादक जीवनशैली को बढ़ावा देने के मामले में युवाओं के लिए आदर्श हैं।
#CricketUpdate | DGHS writes a letter to the BCCI on preventive measures against tobacco advertisement @BCCI @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/IRn6qz9jUN
— DD News (@DDNewslive) August 1, 2024
अतुल गोयल ने कहा, ‘‘बीसीसीआई को भारत के खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट खेल (और इसके संचालन) को बढ़ावा देने के लिए नीतियां, रूपरेखा, दिशानिर्देश बनाने का काम सौंपा गया है… और आईपीएल जैसे क्रिकेट आयोजनों के दौरान कुछ जाने-माने क्रिकेटरों और मशहूर अभिनेताओं को तंबाकू और/या शराब से संबंधित उत्पादों का परोक्ष विज्ञापन करते हुए देखना निराशाजनक है।”
यह भी पढ़ें- IPL 2025: शाहरूख और वाडिया के बीच हुई तकरार, मेगा नीलामी को लेकर बटी IPL टीमें
उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए बीसीसीआई खिलाड़ियों को तंबाकू और/या शराब से संबंधित उत्पादों का परोक्ष विज्ञापन करने से रोकने के लिए सकारात्मक कदम उठा सकता है।”
यह भी पढ़ें- BCCI और आईपीएल टीमों की बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
(एजेंसी इनपुट के साथ)