अब जो उम्र की सीमा तय की गई है, वह उन राष्ट्रीय खेल संगठनों के अधिकारियों के लिए लागू होगी, जिनके अंतरराष्ट्रीय संगठन (जैसे कि इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने उम्र के बारे में कोई खास नियम नहीं बनाए हैं। बोर्ड के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर मीडिया एजेंसी को बताया कि रोजर सितंबर में होने वाली बोर्ड बैठक तक अपने पद पर बने रहेंगे। उन्हें नया कार्यकाल मिलेगा या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि बीसीसीआई के सदस्य और उससे जुड़े अन्य प्रभावशाली लोग क्या फैसला लेते हैं।