आईपीएल 2025 (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: इस साल के आखिरी में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है। इस बार ऑक्शन में कई तरह के बदलाव देखने मिल सकते हैं। जिसके बारे में आज यानी 31 जुलाई को बीसीसीआई की आईपीएल टीमों के मालिक के साथ मुंबई में मीटिंग होनी वाली है। जहां कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
दरअसल, बीसीसीआई और आईपीएल मालिकों की बैठक में ऐसा माना जा रहा है कि कई तरह के बदलाव भी किए जाएंगे। जिसमें रिटेंशन की लिमिट, मेगा ऑक्शन जैसे कई कई मुद्दों में पर फैसला लिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि मेगा ऑक्शन में क्या-क्या बदलाव दिख सकते हैं…
खिलाड़ियों के रिटेंशन लिमिट पर इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है। मीटिंग में टीमों के मालिक बीसीसीआई से इसकी लिमिट बढ़ाने के बारे में बात कर सकते हैं। मौजूदा समय में टीमों के पास मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की आजादी है, लेकिन इसकी संख्या 8 तक बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है।
आईपीएल का मेगा ऑक्शन हर तीन साल में होता है। लेकिन इसे लेकर भी बैठक में बातचीत हो सकती है। मेगा ऑक्शन को 5 सालों तक बढ़ाने के बारे में चर्चा हो सकती है। देखना ये होगा कि क्या इस बदलाव के बारे में बीसीसीआई कुछ फैसला लेता है नहीं।
इस बैठक में ‘राइट टू मैच’ नियम पर भी गहन चर्चा हो सकती है। इस नियम के तहत आईपीएल टीमें 4 के बजाय 5 खिलाड़ी रिटेन कर सकती थीं। जैसे अगर किसी टीम ने अपने एक खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया, लेकिन अब वो टीम दोबारा उस खिलाड़ी को वापस लेना चाहती है, तब राइट टू मैच से वह उस खिलाड़ी को अपनी टीम में उसी कीमत पर वापस ले सकती है, जिस कीमत पर दूसरी टीम ने उस खिलाड़ी को खरीदा था।