सचिन तेंदुलकर (फोटो-सोशल मीडिया)
लॉर्ड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच के शुरू होने से पहले लॉर्ड्स के एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) म्यूजियम में भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के एक फोटो का अनावरण किया गया। यह चित्र मशहूर कलाकार स्टुअर्ट पियर्सन राइट ने बनाया है और साल के अंत तक म्यूजियम में रहेगा। इसके बाद इसे लॉर्ड्स के पवेलियन में लगा दिया जाएगा।
सचिन तेंदुलकर को दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने 1989 से 2013 तक भारत के लिए 24 साल तक क्रिकेट खेला और 34,357 रन बनाए, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। यह चित्र 18 साल पुरानी एक फोटो के आधार पर बनाया गया है, जो कलाकार ने सचिन के घर मुंबई में खींची थी।
एमसीसी म्यूजियम में यह किसी भारतीय खिलाड़ी का पांचवां फोटो है। इनमें से चार चित्र पियर्सन राइट ने ही बनाए हैं। जिसमें कपिल देव, बिशन सिंह बेदी, दिलीप वेंगसरकर और अब सचिन तेंदुलकर का फोटो शामिल है। इस बार सचिन का जो चित्र बनाया गया है, वह थोड़ा अलग है। यह सिर और कंधों पर केंद्रित एक बड़ी तस्वीर है, जिसमें उनका चेहरा गंभीर और ताकतवर दिखाई देता है। कलाकार ने चित्र की बैकग्राउंड को बिल्कुल सादा रखा ताकि ध्यान सिर्फ सचिन पर रहे।
Truly honoured to be at the unveiling of Sachin Tendulkar’s portrait at Lord’s Cricket Ground.
A piece of art that captures the little masters gritty determination and drive.
🖼️🏏🇮🇳@sachin_rt @homeofcricket @MCCOfficial pic.twitter.com/lGn7k33KZz
— Arfan Akram (@arfanakram) July 10, 2025
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। 1983 में जब भारत ने विश्व कप जीता था, तब मैंने पहली बार लॉर्ड्स को टीवी पर देखा था। हमारे कप्तान कपिल देव ट्रॉफी उठाते हुए दिखे थे। वही पल मेरे क्रिकेट करियर की शुरुआत का कारण बना। आज जब मेरा चित्र लॉर्ड्स में लगाया जा रहा है, तो ऐसा लगता है जैसे मेरी यात्रा पूरी हो गई हो। यह बहुत खास है।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने गंभीर-अगरकर की तारीफ में बांधे पुल, आलोचकों को दिया करारा जवाब
कलाकार स्टुअर्ट पियर्सन राइट ने कहा कि एमसीसी इस चित्र को पिछले चित्रों से अलग बनाना चाहता था। इसलिए मैंने इस बार सचिन के चेहरे को केंद्र में रखकर एक नया अंदाज अपनाया। एमसीसी की संग्रह प्रबंधक चार्लोट गुडह्यू ने कहा कि हमें गर्व है कि हम सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी का चित्र अपने संग्रह में जोड़ सके। इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच के दौरान इसका अनावरण होना और भी खास है, क्योंकि इससे हजारों लोग इसे देख पाएंगे।