
रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा। सिडनी के मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी। इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी का बड़ा योगदान रहा। रोहित ने नाबाद 121 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि विराट ने नाबाद 74 रन बनाकर उनका शानदार साथ दिया। दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कमर तोड़ दी और टीम इंडिया ने आसानी से मुकाबला जीत लिया।
इस मैच में रोहित शर्मा ने न सिर्फ भारत को जीत दिलाई, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने अपने वनडे करियर का 33वां शतक लगाया, जिससे वे भारत की तरफ से वनडे में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए। रोहित ने यह शतक 38 साल और 178 दिन की उम्र में जड़ा। उन्होंने इस मामले में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 38 साल 113 दिन की उम्र में भारत के लिए वनडे शतक लगाया था। भारत की ओर से सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अब भी सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने यह उपलब्धि 38 साल 327 दिन की उम्र में हासिल की थी।
रोहित शर्मा का यह 33वां शतक उनके करियर की 268वीं पारी में आया। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अपना 33वां वनडे शतक 286वीं पारी में लगाया था। इस सूची में विराट कोहली सबसे आगे हैं, जिन्होंने सिर्फ 195 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला हमेशा बोलता आया है, और इस मैच में भी उन्होंने अपने पुराने अंदाज में कंगारू गेंदबाजों को जमकर धोया। इस शतक के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बराबर कर लिया है।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने दिखाया ‘विराट’ रूप, सचिन-संगकारा का तोड़ा रिकॉर्ड






