
विराट कोहली (सोशल मीडिया)
Virat Kohli Records: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगातार दो बार बिना खाता खोले आउट होने के बाद विराट कोहली आखिरकार अपने पुराने अंदाज़ में लौट आए हैं। सिडनी के मैदान पर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न केवल टीम इंडिया के लिए अहम पारी खेली, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। किंग कोहली ने अपनी फिफ्टी 56 गेंदों में पूरी की और इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास में एक नया मुकाम हासिल कर लिया।
सिडनी में जब विराट कोहली ने अपना 55वां रन पूरा किया, तभी उन्होंने वनडे क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित लिस्ट में इतिहास रच दिया। अब वे एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 14234 रन दर्ज थे। अब विराट इस आंकड़े से आगे निकल चुके हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ भारत के ही दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में 18,426 रन बनाए थे।
कोहली की यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने समय के साथ अपने खेल को कितनी खूबसूरती से ढाला है। शुरुआत में जहां वे दो मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए थे, वहीं सिडनी में उन्होंने अपने बल्ले से जवाब दिया और शानदार अंदाज में रनों की बरसात कर दी।
इस मुकाबले में विराट कोहली ने शुरू से ही अपने इरादे साफ कर दिए थे। उनकी टाइमिंग और फुटवर्क देखकर दर्शकों को पुराना कोहली याद आ गया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर खेला और अपनी पारी के दौरान कई शानदार स्ट्रोक्स लगाए। उनके हर शॉट पर दर्शक झूम उठे। कोहली ने सिर्फ रन ही नहीं बनाए, बल्कि यह भी साबित किया कि वह अभी भी टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। जैसे-जैसे उन्होंने रन जुटाए, वैसे-वैसे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता गया।
ये भी पढ़ें: सिडनी में रोहित शर्मा बने ‘सिक्सर किंग’ क्रिस गेल को रिकॉर्ड तोड़ ‘हिटमैन’ ने रचा इतिहास
विराट कोहली ने सिडनी की इस पारी में एक और बड़ा मुकाम हासिल किया। वे वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। अब तक कोहली 70 बार चेज़ करते हुए फिफ्टी प्लस पारी खेल चुके हैं, जबकि सचिन ने ऐसा 69 बार किया था। इस सूची में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 55 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं।






