रानी चटर्जी का ‘अम्मा’ सेट से वीडियो वायरल
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के घरेलू क्रिकेट दलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई दिग्गज और सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 सितंबर से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में चयनकर्ता टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का चयन भी कर सकते हैं। जिसमें भारत के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम भी शामिल है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर है कि दलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। जिसमें नाम कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली का भी है। साथ ही केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव जैसे कई खिलाड़ी खेलेंगे। हालांकि इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने के चांस काफी कम है।
Dileep Trophy updates (Espncricinfo): – Kohli, Rohit, Ashwin and Bumrah unlikely to feature in the opening match.
– Shami likely to be asked to play.
– KL, Pant, Gill, Surya, Jaiswal, Sarfaraz and Patidar set to play. pic.twitter.com/kwtS7dPMcV — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 12, 2024
भारत को इस साल मतलब आखिरी के चार महीनों में 10 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मुकाबले भारत में ही होना है। यह सभी मैच विश्व टेस्ट चैपिंयनशिप के नजरिए से काफी अहम है। इसलिए इन मुकाबलों से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट खेलेंगे तो उनका अभ्यास भी हो जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित और विराट को दलीप ट्रॉफी खेलते देख उनके फैंस काफी खुश हो जाएंगे। साथ ही लोगों के बीच घरेलू क्रिकेट को लेकर क्रेज भी देखने मिल सकता है, क्योंकि इन दोनों स्टार खिलाड़ी के फैंस काफी हैं, जो उन्हें कहीं भी बस खेलता देखना पसंद करते हैं। दलीप ट्रॉफी 5 सितंबर से 24 सितंबर के बीच खेला जाना है।
यह भी पढ़ें- मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के बीच पनप रही है मोहब्बत! वायरल वीडियो ने बढ़ाई चर्चा
ज्ञात हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। जहां रोहित का प्रदर्शन काफी शानदार था, लेकिन विराट अपने फॉर्म से जुझते हुए दिखाई दिए। ऐसे में अगर वह दलीप में खेलते हैं तो इससे उनका फॉर्म भी सुधर जाएगा, जिसका फायदा उनके साथ ही साथ टीम इंडिया को भी होगा।