ऋषभ पंत (फोटो- सोशल मीडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट रहते शिकस्त दी। इसके साथ ही एलएसजी आईपीएल 2025 में प्लेऑफ से भी बाहर हो गई। मौजूदा सीजन में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने बेहद निराशाजान प्रदर्शन किया। ये उनके करियर का सबसे बुरा साल रहा।
ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन के लिए ये साल कई समय तक याद किया जाएगा। पंत से लखनऊ की टीम को फैंस को हर मैच में कुछ बड़ा करने की उम्मीद थी, लेकिन वो ऐसा करने में नाकामयाब रहे। इसी बीच पंत के नाम आईपीएल 2025 में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का औसत 12.27 का रहा है। आईपीएल में ऐसा औसत एक सीजन में किसी कप्तान का दूसरा सबसे घटिया औसत है। इससे पहले साल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मार्गन का औसत 11.08 का था। यदि भारतीय कप्तानों की बात की जाए तो इसमें सबसे इसमें पंत का नाम पहले स्थान पर आ गया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन में कुल 12 मैच खेल चुकी है। अब उसे दो मुकाबले और खेलने हैं, लेकिन इससे पहले ही टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। बचे हुए दो मैच टीम के लिए केवल औपचारिकता मात्र है। अगर बात कप्तान ऋषभ पंत की करें, तो उन्होंने इस सीजन की 11 पारियों में केवल 135 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी मौजूद है।
IPL 2025 प्लेऑफ से पहले मुंबई इंडियंस की बड़ी चाल, टीम में शामिल किए 3 नए खूंखार खिलाड़ी
आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन के बाद ऋषभ पंत स्टार बन गए। इसके पीछे का कारण उनकी बोली था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रूपये देकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद पंत आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे कप्तान व खिलाड़ी बन गए। ऐसे में फ्रेंचाइजी को उम्मीद थी कि वो टीम के लिए कुछ बड़ा करेंगे, लेकिन ऐसा करने में नाकमयाब रहे।