IPL 2026 में ऋषभ पंत के अलावा इन दो खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज (फोटो- सोशल मीडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर खत्म हो चुका है। इस साल फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर काफी खर्चा किया। इसमें कप्तान ऋषभ पंत सबसे आगे हैं। वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन 27 करोड़ रुपये के साथ टीम में शामिल हुए। जिसके बाद वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए।
ऐसे में फ्रेंचाइजी को उम्मीद थी कि वो बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये साल ऋषभ पंत के लिए सबसे बुरे सालों में एक रहा। इसके अलावा दो अन्य टीमों के खिलाड़ी भी हैं, जिन पर फ्रेंचाइजी ने ठीकठाक खर्चा किया। लेकिन वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। अब ऐसे में लग रहा है कि इन तीन खिलाड़ियों का अगले साल टीम से पत्ता कट सकता है।
जैसा कि हमने पहले ही बता दिया है। ऋषभ पंत ने इस साल सबसे महंगे खिलाड़ी होने के बावजूद LSG के लिए न ही रन बनाए और न ही अच्छी कप्तानी की। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 में उन्हें टीम रिलीज कर सकती है। इस लिस्ट में दूसरा नाम मोहम्मद शमी का है। शमी भी पंत की तरह अपनी टीम हैदराबाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खरे नहीं उतरे हैं।
शमी इस साल विकेट लेने के लिए तरसते हुए दिखाई दिए। वहीं, उन्होंने रन भी खूब लुटाए। ऐसे में एसआरएच उन्हें अगले साल टीम से मुक्त कर सकती है। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के सीनियर गेंदबाज आर. अश्विन का है। अश्विन को टीम ने हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में रखा था। लेकिन वो गेंद और बल्ले दोनों से फेल दिखाई दिए। ऐसे में उनका भी नंबर अगले साल सीएसके से कट सकता है।
भेदभाव कर रहा है…महिला क्रिकेटर ने बोर्ड पर लगाए गंभीर आरोप, वायरल हुआ पोस्ट
एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने इस साल 13 मैचों में 13.73 की खराब औसत के साथ 151 रन बनाए। वहीं, शमी ने हैदराबाद के लिए 9 मुकाबलों में सिर्फ 6 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकोनॉमी भी 11.23 की रही। इस साल शमी ने 337 रन लुटाए। अब बात आर. अश्विन की कर लेते हैं। अश्विन ने 9 मुकाबलों में 7 विकेट लिए। दूसरी तरफ वो बल्ले से भी फेल साबित हुए। उन्होंने आईपीएल 2025 में सिर्फ 33 रन बनाए।