ऋषभ पंत और विराट कोहली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हुई है। इस सीरीज में भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। भारटीय टीम इस सीरीज को 0-3 से हार गई। जिसकी वजह से टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में काफी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं भारत के खिलाड़ियों को भी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ है। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बड़ी छलांग लगाई है।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करा था, जिसका फायदा उन्हें मिला है। जबकि यशस्वी जायसवाल को मामूली नुकसान हुआ है। हालांकि, अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो ये दोनों स्टार बल्लेबाज अब टॉप 10 से काफी दूर हो गए हैं। इनकी वापसी अब काफी मुश्किल नजर आ रही है।
Indian batters in ICC Test Ranking:
Yashasvi Jaiswal – 4
Rishabh Pant – 6
Shubman Gill – 16
Virat Kohli – 22
Rohit Sharma – 26 pic.twitter.com/hNDVJbjvpr— Johns. (@CricCrazyJohns) November 6, 2024
वहीं आईसीसी की ओर से जारी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट अभी भी नंबर वन पोजिशन पर हैं। उनकी रेटिंग 903 है। फिलहाल उनके सामने कोई चुनौती नहीं है। क्योंकि केन विलियमसन दूसरे नंबर पर हैं, उनकी रेटिंग 804 है। यानी पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाजों के बीच का अंतर काफी ज्यादा है, जिसे आसानी से पाटा नहीं जा सकेगा। इसके बाद इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को एक पोजिशन का फायदा हुआ है। वह अब 778 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
यशस्वी जायसवाल न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे, यही वजह है कि वह अब एक पायदान नीचे खिसककर चौथे नंबर पर आ गए हैं, उनकी रेटिंग अब 777 है। स्टीव स्मिथ 757 की रेटिंग के साथ अभी भी पांचवें नंबर पर हैं। ऋषभ पंत ने मुंबई टेस्ट में बाकी बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन किया था, इसका फायदा उन्हें इस बार रैंकिंग में मिलता दिख रहा है। वह अब पांच पायदान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग 750 हो गई है। इन दोनों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाया है।
यह भी पढ़ें- एक दशक बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करेंगे जेम्स एंडरसन, IPL 2025 में मचाएंगे धमाल, जानें कितना है बेस प्राइस
अगर विराट कोहली की बात करें तो इस बार वह कुल 8 पायदान नीचे चले गए हैं। उनकी रेटिंग 655 पर रह गई है और वह 22वें नंबर पर हैं। लगातार खराब खेल का नतीजा इस तरह देखने को मिल रहा है। वहीं अगर रोहित शर्मा की बात करें तो वह सीधे 26वें नंबर पर चले गए हैं। उन्हें दो पायदान का नुकसान हुआ है। उनकी रेटिंग फिलहाल 629 है। इसका मतलब है कि अब दोनों के लिए टॉप 10 में वापसी करना काफी मुश्किल होगा। कम से कम दो बड़ी पारियां ही ऐसा कर सकती हैं।