ऋषभ पंत (फोटो- @BCCI)
लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया के उपकप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किया है। वहीं, टीम इंडिया को भी इंग्लिश टीम के खिलाफ मजबूती दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
इसके बाद पंत दुनिया और एशिया के पहले ऐसे विकेटकीपर बन चुके हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में शतक जड़ा हो। यदि भारत के लिहाज से बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी को दिग्गज विकेटकीपर माना जाता है, लेकिन वो भी एक टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में शतक नहीं लगा पाए हैं।
उपकप्तान ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 178 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 140 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो ये दूसरी बार है, जब किसी डिजिग्नेटेड विकेटकीपर बल्लेबाज ने दोनों पारियों में शतक लगाया हो।
वहीं, एशिया में अब तक कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज पंत की तरह का कारनामा नहीं कर पाया है। इससे पहले जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बार ऐसा कारनामा किया है। एंडी फ्लावर ने साल 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 142 और दूसरी पारी में 199 रन बनाए थे। अब इस लिस्ट में ऋषभ पंत दूसरे स्थान पर आ चुके हैं।
पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी का निधन, 77 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
पंत का यह 8वां शतक है। वो विकेटकीपर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पंत से आगे केवल एंडी फ्लावर और एडम गिलक्रिस्ट है। एडम गिलक्रिस्ट के नाम 17 और एंडी फ्लावर के नाम 12 शतक है।