रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 को भारत-पाक तनाव के बीच बीते 9 मई को एक हप्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद 17 मई से दोबारा लीग की शुरुआत की गई। लेकिन फिर में इसके आयोजन में कुच दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक और मुकाबले का वेन्यू बदल दिया है।
बीसीसीआई ने एक टीम के मुकाबले से ठीक तीन दिन पहले ये फैसला किया है। बोर्ड के इस फैसले के बाद कुछ दिक्कत जरूर हो सकती है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के शेड्यूल के बदलाव के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच के मुकाबले को 23 मई के दिन एम. चिन्नास्वामी में होना था। अब इसमें बदलाव होते हुए दिखाई दे रहा है।
20 मई को बीसीसीआई की तरफ से बताया गया कि 23 मई को आरसीबी और एसआरएच के बीच होने वाले मुकाबले का वेन्यू बदल दिया गया है। अब ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की जगह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। दरअसल, बेंगलुरु में 23 मई को भारी बारिश की संभावना है। ये ही कारण है कि बीसीसीआई ने इस मैच में लखनऊ में शिफ्ट करने का फैसला किया है। इसलिए मैच के तीन दिन पहले वेन्यू को बदलने का ऐलान किया गया।
ये मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अहम रहने वाला है। बेंगलुरु की टीम इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। ऐसे में रजत पाटीदार की टीम चाहेगी कि इस मुकाबले को जीतकर टीम प्वाइंट्स टेबल को टॉप करे। दूसरी तरफ लखनऊ की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी है। ऐसे में उसके लिए ये मैच महज औपचारिकता होगा।
हो गया ऐलान! कोलकाता या मुंबई नहीं बल्कि इस स्टेडियम में होगा IPL 2025 का फाइनल मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स को मौजूदा सीजन में अपना आखिरी मुकाबला 27 मई को खेलना है। लेकिन अब दो मैच वहां होने वाले हैं। अब आरसीबी अपना मुकाबला खेलने के लिए 23 मई से पहले लखनऊ में पहुंच जाएगी। आरसीबी इस दौरान पहले हैदराबाद से मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 27 मई को लखनऊ के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी। जिसका मतलब हुआ कि आरसीबी प्लेऑफ से पहले अपने आखिरी दो मुकाबले लखनऊ के इकान क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।