आईपीएल 2025 में फाइनल मुकाबले के वेन्यू का ऐलान हुआ (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद जब बीसीसीआई ने 2025 में शेष मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया, उस वक्त प्लेऑफ के 4 मैचों के वेन्यू की घोषणा नहीं की थी। अब इसको लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही है। खबर है कि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में नहीं खेला जाएगा। जिसका सीधा-सीधा फायदा मौजूदा सीजन में प्लेऑफ कर चुकी जीटी व पंजाब किंग्स को होगा।
हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक प्लेऑफ वेन्यू को लेकर अपडेट नहीं दिया है। वहीं, क्रिकबज की नई रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। दूसरी तरफ आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के दो मुकाबलों को मुल्लापुल में खेले जा सकते हैं। रिपोर्ट की मानें प्लेऑफ के दो मुकाबले मुल्लापुर को मिल सकते हैं। ये दोनों मुकाबले क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच हैं, जो कि 29 और 30 मई को खेले जाएंगे।
गौरतलब है कि पिछले सीजन की आईपीएल चैंपियन टीम के होम वेन्यू में फाइनल मुकाबला होस्ट किया जाता है। ऐसे में इस बार का फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था। लेकिन अब खराब मौसम के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वेन्यू को बदलने के लिए मजबूर होता हुआ दिख रहा है। खबर है कि 3 जून को कोलकाता में भारी बारिश हो सकती है।
अब तक आईपीएल 2025 में तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। जिसमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें शामिल हैं। अब प्लेऑफ के लिए दो टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी। इनमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स शामिल हैं।
आईपीएल इतिहास में ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
अब देखना होगा कि मुंबई और दिल्ली में से कौन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनेगी। आईपीएल के मौजूदा सीजन के 9 लीग मैच और खेले जाने हैं। जिसमें आखिरी लीग मुकाबला 27 मई को होगा। इसके बाद क्वालीफायर और एलिमिनेटर के मुकाबले शुरु होंगे। जिसको हम प्लेऑफ के नाम से जानते हैं।