
विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत आज 24 दिसंबर से हो गई है। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली की वापसी हुई है। विराट कोहली इस टूर्नामेंट में 5788 दिनों के बाद खेलने मैदान में उतरे हैं। इस टूर्नामेंट के लिए विराट कोहली को दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है।
37 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरी बार 18 फरवरी 2010 को इस प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर खेला था। अब वो 15 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलने के मैदान पर उतर गए हैं। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम में विराट कोहली को शामिल किया गया है। दिल्ली का पहला मुकाबला आंध्र प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है।
दिल्ली ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत, विराट कोहली के अलावा इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, आयुष बदोनी और प्रियांश आर्य जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। विराट कोहली की वापसी से दिल्ली का हौसला बुलंद हो गया है। क्योंकि पिछले कुछ समय से दिल्ली का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा है।
वहीं आंध्र प्रदेश के लिए नितीश कुमार रेड्डी, शेख रशीद, श्रीकर भरत जैसे खिलाड़ी खेलते दिखेंगे। नीतीश कुमार रेड्डी को आंध्र प्रदेश टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं इस टीम में सीनियर खिलाड़ी रिकी भुई को भी शामिल किया गया है।
आंध्र (प्लेइंग इलेवन): श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अश्विन हेब्बार, शेख रशीद, रिकी भुई, नितीश कुमार रेड्डी (कप्तान), सौरभ कुमार, मैरामरेड्डी हेमंथ रेड्डी, के एस नरसिम्हा राजू, त्रिपुराना विजय, सत्यनारायण राजू, एसडीएनवी प्रसाद
दिल्ली (प्लेइंग इलेवन): अर्पित राणा, प्रियांश आर्य, विराट कोहली, नितीश राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, सिमरजीत सिंह, हर्ष त्यागी, ईशांत शर्मा, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी
यह भी पढ़ें: VHT: बड़ी उपलब्धि की दहलीज पर विराट कोहली, बनेंगे सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
विराट कोहली ने 2008 से 2010 तक दिल्ली के लिए कुल 13 विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेले हैं और 13 पारियों में कुल 819 रन बनाए हैं। कोहली ने इस प्रीमियर घरेलू 50-ओवर टूर्नामेंट में चार सेंचुरी और तीन फिफ्टी लगाई हैं, और इस टूर्नामेंट में उनका बैटिंग एवरेज 68.25 है। उनके नाम दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। 2009 के विजय हजारे ट्रॉफी एडिशन में, कोहली ने सात मैच खेले और 534 रन बनाए। उन्होंने चार सेंचुरी लगाईं और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।






