
आरसीबी फैंस पर चले लाठी-डंडे (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नई पटकथा लिख दी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आखिरकार आरसीबी का पिछले 18 सालों से देखा गया सपना पूरा हो गया। खिताबी मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से मात देकर इसकी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के सामने 190 रन का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस स्कोर का बचाव कर लिया। इसके साथ ही आरसीबी 6 रन से आईपीएल 2025 की ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब हुई।
आईपीएल 2025 में फाइनल में जीत के बाद रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु के फैंस ने रात भर जश्न मनाया। इसी कड़ी में कर्नाटक के कलबुर्गी में फैंस सड़कों पर आकर बवाल काटने लगे। एसवीपी चौक पर सैकड़ों आरसीबी फैंस गाजे-बाजे के साथ ‘ई साला कप नमदे’ के नारों के साथ जश्न मनाने लगे। 18 साल के बाद पहली बार आरसीबी के फैंस को जश्न मनाने का मौका मिला।
कर्नाटक के कलबुर्गी में आरसीबी के फैंस का जश्न एक वक्त अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद वहां की पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। सोशल मीडिया में ANI के द्वारा इसका वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में देखा गया कि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान पुलिस वालों ने लठियों से फैंस को हटाने की कोशिश की।
#WATCH | Karnataka police use mild force to disperse the cricket fans celebrating Royal Challengers Bengaluru’s victory on the roads at SVP Chowk in Kalaburagi. pic.twitter.com/U3Pj7vu8Hz — ANI (@ANI) June 3, 2025
RCB की जीत के वो 3 हीरो, जिन्होंने PBKS को पटकनी देकर खत्म कर दिया 17 साल का सूखा
खिताबी मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों ने 190 रन का बचाव करते हुए पंजाब किंग्स को 184 रन पर रोक दिया। जिसके बाद वो 6 रन से खिताबी मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हुए। 18 साल के सूखे को खत्म करने के बाद विराट कोहली को भावुक देखा गया। मैच के बाद उनकी भावुकता इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते उनकी आखों से आंसू टपक पड़े।






