रवींद्र जडेजा (फोटो- सोशल मीडिया)
Ravindra Jadeja ruled out of Australia Tour: भारतीय क्रिकेट टीम को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने की पुष्टि हो गई है, जबकि शुभमन गिल को वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है। चयन समिति का यह फैसला फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा। वहीं, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है, जिससे उनके वनडे करियर के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने इस निर्णय की वजह बताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में दो बाएं हाथ के स्पिनर नहीं ले जाना संभव था। जडेजा की काबिलियत पूरी तरह टीम का हिस्सा है, लेकिन स्क्वाड में जगह पाने के लिए प्रतिस्पर्धा हमेशा होती है। अगरकर ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में जडेजा को शामिल किया गया था क्योंकि वहां परिस्थितियों को देखते हुए अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत थी।
टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में टीम बैलेंस के लिए वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के साथ एक ही बाएं हाथ के स्पिनर रखना बेहतर समझा गया। यह केवल तीन मैचों की छोटी सीरीज है, इसलिए सभी को शामिल करना संभव नहीं था।
जडेजा का मौजूदा फॉर्म काफी शानदार है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में जडेजा ने चार विकेट लिए और 104 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इसके अलावा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जहां पांच मैचों में उन्होंने पांच विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट केवल 4.35 का रहा। जडेजा की ये परफॉर्मेंस दर्शाती है कि वह टीम का अहम हिस्सा हैं और भविष्य में वनडे में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘BCCI शर्म करो…’, रोहित से कप्तानी छीने जाने पर भड़के फैंस, गंभीर-अगरकर को जमकर लगाई लताड़
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।