स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के चौथे दिन बांग्लादेश की पारी 233 रन पर समाप्त हो गई। बांग्लादेश की पारी का आखिरी विकेट भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लिया। उनके लिए यह विकेट काफी खास है, क्योंकि इसी के साथ उनके टेस्ट क्रिकेट के 300 विकेट पूरे हो गए हैं। वह ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे कम मैचों में 300 टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं। इतना ही नहीं वह एशिया में सबसे तेज 300 विकेट और 3000+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए जडेजा ने 9.2 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। इस एक विकेट के साथ ही उन्होंने 300 टेस्ट विकेट हासिल कर लिए हैं। इतना ही नहीं वह ऐसा करने वाले वह 7वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। जबकि 300 विकेट झटकने वाले चौथे स्पिन गेंदबाज है।
Last wicket of the innings and it’s a special one for @imjadeja 😎
3⃣0⃣0⃣ wickets in Test Cricket 👏👏
Live – https://t.co/JBVX2gz6EN#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1hZhQcq7Vz
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
वहीं रवींद्र जडेजा दूनिया के ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 300 विकेट/3000 रन का ग्रैंड डबल बनाया है। उनसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के इयान बॉथम ने किया था। साथ ही जडेजा टेस्ट मैचों में 300 विकेट और 3,000+ रन बनाने वाले सबसे तेज एशियाई खिलाड़ी हैं।
THE HISTORIC MOMENT FOR JADDU. 🥶
– Jadeja, the quickest Asian with 300 wickets and 3,000+ runs in Tests. 🇮🇳 pic.twitter.com/y0pz8DZfuz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 30, 2024
जडेजा के अलावा टेस्ट में भारत के लिए यह कारनामा करने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले (619), रविचंद्रन अश्विन (522), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), इशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) हैं। जबकि विश्व क्रिकेट में देखें तो जडेजा 300 विकेट लेने वाले 38वें गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा विकेट (800) है।
यह भी पढ़ें- AUS vs ENG: वनडे में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने बनाया रिकॉर्ड, विराट कोहली से छीनी पोजीशन
जडेजा के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने पहला टेस्ट साल 2012 इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने 74 टेस्ट मैच की 138 पारियों में लगभग 24 की औसत से 300 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 13 बार 5 विकेट हॉल करने का कारनामा भी किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है।