हैरी ब्रूक (सौजन्य-एएनआई)
ब्रिस्टल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में भले ही इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देते हुए हार गई। लेकिन इस दौरान आखिरी मैच में इंग्लैंड के कप्तान ने बतौर कप्तान एक उपलब्धि हासिल कर ली है। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किए दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। खेल के दौरान हैरी ब्रूक ने महज 52 गेंदों में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। उनके रन 138.46 के स्ट्राइक रेट से आए।
युवा इंग्लिश बल्लेबाज ने सीरीज का अंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर किया। पांच मैचों में उन्होंने 78.00 की औसत से 312 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 है। इस सीरीज में ब्रूक का स्ट्राइक रेट 127.86 रहा।
England's Harry Brook surpasses Virat Kohli to achieve special feat as captain
Read @ANI Story | https://t.co/gJgdODzPjb#ENGvsAUS #HarryBrook #ViratKohli #cricket #England pic.twitter.com/bCzNjkSGzh
— ANI Digital (@ani_digital) September 30, 2024
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पांच मैचों की सीरीज ने ब्रूक को अपने वनडे आंकड़ों को बेहतर बनाने में मदद की क्योंकि अब 20 वनडे मैचों में उन्होंने 39.94 की औसत से 719 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्द्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 106.73 है।
यह भी पढ़ें- AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से सीरीज की अपने नाम, ट्रैविस हेड की तारीफे करते नहीं थके मिशेल मार्श
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में किसी कप्तान द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम था। 2019 में भारत में पांच मैचों की सीरीज में, विराट ने 62.00 की औसत से 310 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 107.63 था। सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रन था। इस दौरान सीरीज में विराट कोहली के दो शतक भी थे, हालांकि भारत ने 2-3 से सीरीज को गंवा दिया था।
साथ ही, ब्रूक अब कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा लगातार 50 से ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के स्टार इमरान खान, इंजमाम उल हक और बाबर आजम, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के साथ बराबरी पर हैं।
यह भी पढ़ें- ICC Women T20 World Cup: प्रैक्टिस मैच में भारतीय महिला टीम ने दिखाया जलवा, WI के खिलाफ जीता मैच
(एजेंसी इनपुट के साथ)