इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (फोटो- सोशल मीडिया)
IND A vs Australia A: इस वक्त भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए की महिला टीमों के बीच चार दिवसीय टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। ये ही कारण है टीम इंडिया मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। आज यानी 23 अगस्त को मुकाबला में तीसरे दिन का समापन हुआ। तीसरे दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 254 रनों की बढ़त बना ली है।
टीम इंडिया की इस बढ़त में राघवी बिष्ट और शेफाली वर्मा ने अहम भूमिका निभाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। राघवी बिष्ट ने पहली पारी में 93 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी 86 रन बनाए। दूसरी तरफ शेफाली वर्मा ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया ने तीसरे दिन की समाप्ती तक 8 विकेट ने नुकसान पर 260 रन बना लिए है।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय जोशिता 9 और तितास साधु 2 रन पर नाबाद थीं। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 299 रन बनाए थे। शेफाली वर्मा ने 35, राघवी बिष्ट ने 93, राधा यादव ने 33, जोशिता ने 51, मिन्नू मणि ने 28 और तितास साधु ने 23 रन बनाए थे।
ब्राउन, जॉर्जिया ने 3-3 जबकि सियाना जिंजर, लिली मिल्स, एमी एडगर और एला हेवार्ड ने 1-1 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने सियाना जिंजर के 103 रन और निकोल फाल्टम के 54 रन की मदद से पहली पारी में 305 रन बनाकर भारत पर 6 रन की मामूली बढ़त ली थी। भारत की तरफ से तितास साधु, जोशिता और तनु श्री ने 1-1 विकेट लिए, सायम ठाकोर ने 3, राधा यादव और मिन्नू मणी ने 2-2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: हॉकी एशिया कप के लिए बिहार पहुंची मलेशिया की टीम, मेजबान भारत को हराना आसान नहीं
भारत ए महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शानदार प्रदर्शन रहा है। अनाधिकारिक टेस्ट से पहले हुई वनडे सीरीज भारतीय टीम ने जीती थी। यह भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है। महिला टीम में शामिल कई खिलाड़ी वनडे विश्व कप 2025 का हिस्सा हैं। विश्व कप के लिए चुनी गई सदस्य ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटते ही टीम से जुड़ जाएंगी।