राधा यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
IND-W vs ENG-W 5th T20: भारतीय पुरुष टीम के अलावा इस वक्त महिला टीम भी इंग्लैंड के दौरे में है। इस दौरान महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है। टी20 सीरीज का अंतिम मैच भारत की जीत के साथ समाप्ता हुआ। जिसके बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से धूल चटाई। टी20 सीरीज का पांचवां व अंतिम मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया। अंतिम मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की।
अंतिम मैच में टीम की जीत के अलावा एक खिलाड़ी का शानदार कैच चर्चा में रहा। दरअसल, हम टीम इंडिया की बेहतरीन फील्डर राधा यादव की बात कर रहे हैं। उन्होंने इस मुकाबले में हवा में उड़कर कैच पकड़ा, जिसके बाद हर जगह उनके इस कैच की तारीफ होने लगी। अब लोग उन्हें सुपरवुमन कहकर बुला रहे हैं।
टीम इंडिया की हरफनमौला खिलाड़ी राधा यादव की पहचान दुनिया के बेस्ट फील्डर में होती है। उन्होंने कई बार शानदार कैच पकड़कर सबकों हैरान किया है। इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबलों में उन्होंने एक बार इस बात को फिर साबित कर दिखाया। 20वें ओवर में अरुंधाती रेड्डी गेंदबाजी कर रही थीं। इस ओवर की तीसरी गेंद पर राधा यादव ने एमी जोन्स का कैच बेहतरीन डाइव लगाते हुए पकड़ लिया। ये कैच उतना आसान था नहीं जितना कि राधा यादव ने बनाया। राधा यादव के कैच वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
WHAT A CATCH BY RADHA YADAV 🤯
– One of the best fielders in World Cricket Currently, Radha. pic.twitter.com/YgkfeBZvEK
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का अंतिम मैच एजबेस्टन में खेला गया। टीम इंडिया ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए थे। बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा ने 75 रन बनाए। टीम इंडिया ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया। राधा यादव ने अंतिम ओवर में शानदार कैच पकड़ा। जिसके बाद मुकाबले में टीम इंडिया को मोमेंटम मिला।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान ने इंटरेशनल क्रिकेट में एक और मुकाम हासिल कर लिया। जैसे ही इस मैच को खेलने के लिए हरमनप्रीत कौर मैदान पर उतरी तो महिला टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाली खिलाड़ी बन गई। बता दें कि ये उनका 334वां इंटरनेशनल मुकाबला था।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ डाला 50 साल पुराना महारिकॉर्ड
इससे पहले महिला टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले मिताली राज ने खेले थे। मिताली ने टीम इंडिया से कुल 333 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। अब उनका ये रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौरे ने तोड़ डाला है। हरमनप्रीत ने अब तक कुल 6 टेस्ट, 146 बनडे और 182 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।