यशस्वी जायसवाल (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत ने कानपुर टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया है। कानपुर टेस्ट में मिली जीत में वैसे तो पूरी टीम का योगदान रहा, लेकिन यशस्वी ने सबसे अहम रोल प्ले किया। ग्रीन पार्क में यशस्वी धुआंधार बैटिंग करते हुए न केवल टीम को जीत दिलाई बल्कि दो महान भारतीय बल्लेबाजों को पीछे भी छोड़ दिया है।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए जीत दर्ज कर ली है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में तकरीबन ढाई दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। जिसके बाद मैच का किसी नतीजे तक पहुंचना असंभव लग रहा था। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लाजवाब और आक्रामक रुख ने ड्रॉ की तरफ बढ़ रहे मैच को जीतकर भारत की झोली में डाल दिया।
कानपुर टेस्ट में दोनों ही पारियों में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर गरजा। जिसकी बदौलत उन्होंने कई नए कीर्तिमान गढ़ दिए। इतना ही नहीं उन्होंने इस ‘यशस्वी’ प्रदर्शन की बदौलत दो पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों को भी पछाड़ दिया है।
यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने भारत की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा। साथ ही भारत की जीत के हीरो भी बने। इस बेहतरीन पारी के बदौलत उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज सुनिल गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए यशस्वी जायसवाल के अपने नाम 2024 में टेस्ट मैचों में 929 रन कर लिए हैं। वह 23 साल की उम्र में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 1971 में सुनील गावस्कर के 918 रन को पीछे छोड़ दिया है।
इतना ही नहीं यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट की दोनों पारियों में 100 के औसत से 50 से ज्यादा स्कोर करने के मामले में भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया है। यशस्वी ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहली पारी में 51 गेंदों पर 72 रन बनाए। उसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 45 गेंदों में 51 रन बनाए। जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 46 गेंद पर 55 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 55 गेंदों पर 55 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें- “पूरी दुनिया में होती है बारिश तो फिर ग्रीन पार्क क्यों…” कानपुर टेस्ट आलोचना पर BCCI ने किया बचाव
कानपुर टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्योता दिया था। जिसके बाद ढाई दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया था। बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए थे। जिसके बाद भारत ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए 52 रन की लीड पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। उनके बाद बांग्लादेश ने अपने दूसरी पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए और भारत को 95 रन के लक्ष्य दिया। जिसके बाद भारत ने 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 98 रन बनाकर आसान सी जीत दर्ज कर ली और सीरीज को 2-0 से जीत लिया।