पंजाब किंग्स की टीम के साथ ग्लेन मैक्सवेल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के दौरान एक बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मैक्सवेल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी। जिसमें वो केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए थे।
मैक्सवेल का बाहर होना पंजाब को भारी पड़ सकता है। हालांकि इस सीजन में मैक्सवेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन फिर भी जिस स्तर के वो खिलाड़ी है वो अकेले दम पर मैच पलटने की हिम्मत रखते हैं। ऐसे में पंजाब को करारा झटका लगा है। इस साल मैक्सवेल ने 7 मैचों में केवल 48 रन ही बना सके हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में 4 विकेट ही चटकाए हैं।
मैक्सवेल के बाहर होने के बाद भी पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर 4 विकेटों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। चेन्नई के खिलाफ मैक्सवेल की जगह सूर्यांश शेडगे को मौका मिला था।
मैक्सवेल के साथी आस्ट्रेलियाई और पंजाब किंग्स के क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस ने ‘जियोस्टार’ से कहा कि बदकिस्मती से मैक्सवेल की ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया है। उसे लगा नहीं था कि चोट इतनी गंभीर होगी लेकिन यह है। उसका स्कैन कराया गया और नतीजा अच्छा नहीं है। लगता है कि वह अब आगे इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेगा।
पंजाब के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि हम विकल्प पर फैसला लेंगे। अभी हमें कुछ मैच और खेलने हैं। अभी हम उपलब्ध खिलाड़ियों में से ही विकल्प तलाश रहे हैं। हमारे पास अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी और जेवियर बार्टलेट है। हम हालात के अनुरूप टीम संयोजन बनाते हैं।
खेल जगत की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब किंग्स में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ते जा रही है। मैक्सवेल से पहले लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। हालांकि उसके बाद भी पंजाब किंग्स के दूसरे खिलाड़ी को टीम में नहीं शामिल किया।