ब्रायन लारा और पीएम मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
हिंदुस्तान में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के बहुत प्यार मिलता है। इंडियन फैंस की दिवानगी कैरेबियाई खिलाड़ियों के लिए देखते ही बनती है। भारत में ब्राइन लारा, क्रिस गेल, कायरल पोलार्ड, आंद्रे रसल, सुनिल नरेन और निकोलस पूरन जैसे कई लोकप्रिय हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल चुके हैं। दूसरी तरफ सुनिल नरेन और निकोलस पूरन आईपीएल में खेल रहे हैं।
मौजूदा वक्त में सुनिल नरेन और आंद्रे रसल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। वहीं, निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा पर बात की है। इसके अलावा उन्होंने सुनिल नरेन और निकोलस पूरन का भी जिक्र किया।
पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में एक सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहां पर उन्होंने हिंदुस्तान में कैरेबियाई खिलाड़ियों की लोकप्रियता पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि “जब मैं 25 साल पहले यहां पर आया था, तो हम सभी ने लारा के कवर ड्राइव और शॉट्स की तारीफ की थी। आज सुनील नारायण और निकोलस ही हैं जो हमारे युवाओं के दिलों में वही उत्साह जगाते हैं। तब से लेकर अबतक हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है।”
ब्रायन लारा क्रिकेट की दुनिया में दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं। उन्होंने अपनी कमाल की बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को कई मैच जिताए हैं। एक दौर में इस कैरेबियाई बल्लेबाज के सामने गेंदबाज पानी मांगते थे। ब्रायन लारा के नाम टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा व्यक्तिग रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 रन की नाबाद पारी खेली है। ये टेस्ट क्रिकेट में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। जिसे अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। दूसरी तरफ प्रथम श्रेणी में उन्होंने 501 रन की नाबाद पारी खेली है।
सहवाग से लेकर गिल तक, इन भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट में बनाए हैं हाईएस्ट स्कोर
वहीं, सुनिल नारायण को दुनिया का सबसे सफलतम ऑलराउंडर खिलाड़ी माना जाता है। मौजूदा वक्त में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य खिलाड़ी हैं। वो इस टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। अगर बात करें निलोलस पूरन की उन्होंने हाल में टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। आईपीएल 2025 में उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए कई विस्फोटक पारियां खेली।