
भारतीय हॉकी टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
PM Modi Congratulates Indian Junior Hockey Team: जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप को इस बार भारत में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम तीसरे स्थान पर और 9 साल बाद को कोई मेडल जीतने में सफल रही। ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भारतीय जूनियर हॉकी टीम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एफआईएच हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रचने के लिए हमारी पुरुष जूनियर हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई। हमारी युवा और जोशीली टीम ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का पहला कांस्य पदक जीता है। यह शानदार उपलब्धि पूरे देश के अनगिनत युवाओं को प्रेरित करती है।”
Congratulations to our Men's Junior Hockey Team on scripting history at the FIH Hockey Men’s Junior World Cup 2025! Our young and spirited team has secured India’s first-ever Bronze medal at this prestigious tournament. This incredible achievement inspires countless youngsters… pic.twitter.com/iEbPd2Jh1z — Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2025
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक्स पर लिखा, मेंस एफआईएच हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में कांस्य पदक जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। अर्जेंटीना के खिलाफ शानदार वापसी हमारे युवा खिलाड़ियों के हौसले, अनुशासन और अटूट दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने देश को गौरवान्वित किया है। हमारी जूनियर पुरुष हॉकी टीम को वैश्विक मंच पर और भी बड़ी सफलता और कई शानदार पलों के लिए शुभकामनाएं।”
Heartiest congratulations to Team India on clinching the bronze medal at the Men’s FIH Hockey Junior World Cup 2025.
The spirited comeback against Argentina reflects the grit, discipline and indomitable determination of our young players. Their exceptional performance has made… pic.twitter.com/1kLM5mX397 — Mohan Charan Majhi (@MohanMOdisha) December 11, 2025
तीसरे पायदान के लिए भारत और अर्जेंटीना के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में शुरू से ही अर्जेंटीना की टीम ने शिकंजा कस दिया था। अर्जेंटीना की टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली थी। लेकिन अंतिम 11 मिनटों में भारत ने मैच का पासा पलटते हुए तीसरा पायदान अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया का जलवा, अर्जेंटीना को रौंदकर जीता कांस्य पदक
इस मुकाबले में निकोलस रोड्रिगेज (तीसरे मिनट) और सैंटियागो फर्नांडीज (44वें मिनट) ने मेहमान टीम को बढ़त दिलाई, जिसके बाद भारत के लिए अंकित पाल (49वें मिनट), मनमीत सिंह (52वें मिनट), शारदानंद तिवारी (57वें मिनट) और अनमोल एक्का (58वें मिनट) ने गोल किए।
ऐसा पहली बार था, जब भारत ने इस टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले भारत ने साल 2001 और 2016 में गोल्ड मेडल हासिल किए थे। साल 1997 में भारत ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था। इस ऐतिहासिक जीत के बाद हॉकी इंडिया ने प्रत्येक खिलाड़ी को 5 लाख रुपये और सपोर्ट स्टाफ को 2.5 लाख रुपये देने की घोषणा की।






