
भारतीय महिला हॉकी टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
FIH Junior Women’s World Cup 2025: महिला हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम पहले ही क्वार्टरफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। क्वार्टरफाइनल से बाहर होने के बाद भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप के नौवें से 16वें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में वेल्स को 3-1 से हराकर टॉप 10 में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं।
भारत की तरफ से हिना बानो (14वें मिनट), सुनलिता टोप्पो (24वें) और इशिका (31वें) ने गोल किए, जबकि वेल्स के एलोइस मोट (52वें मिनट) ने टीम का एकमात्र गोल किया। मैच की शुरुआत से ही भारत ने दबदबा बनाए रखा और पहले 30 सेकंड में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन उसका फायदा नहीं उठा सका। वेल्स को भी पेनल्टी स्ट्रोक का मौका मिला, लेकिन भारतीय गोलकीपर निधि ने शानदार बचाव कर टीम को शुरुआती दौर में बराबरी बनाए रखने में मदद की।
पहला गोल हिना बानो ने किया, जिन्होंने साक्षी राणा के पास से मिली गेंद का बेहतरीन फायदा उठाते हुए स्कोर में बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में टीम ने लगातार दबाव बनाए रखा और सुनलिता टोप्पो ने गोल कर बढ़त 2-0 कर दी। इस गोल ने भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाया और उन्हें पूरे मैच में आक्रामक रहने के लिए प्रेरित किया।
दूसरे हाफ की शुरूआत में इशिका ने वेल्स की गोलकीपर से मिले रिबाउंड का सही फायदा उठाते हुए टीम के लिए तीसरा गोल किया। भारत ने लगातार मौके बनाते हुए वेल्स को अपने ही हाफ में पीछे धकेला और तीसरे क्वार्टर में भी स्कोर में बढ़त बनाए रखी। चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारत ने गोल करने की कई कोशिशें की, लेकिन वेल्स की गोलकीपर ने कई अवसरों को रोका। वेल्स को एक मौका मिला, जिसे एलोइस मोट ने गोल में बदलकर स्कोर 3-1 कर दिया।
यह भी पढ़ें: Hockey Junior World Cup 2025 के सेमीफाइनल में भारत को मिली करारी शिकस्त, जर्मनी फाइनल में पहुंचा
इस जीत के साथ भारत ने नौवें से 16वें स्थान के प्लेऑफ में अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं। भारतीय टीम का अगला मुकाबला नौ दिसंबर को उरुग्वे के खिलाफ होगा। इस मैच में जीतने वाली टीम नौवें स्थान के लिए जबकि हारने वाली टीम 11वें स्थान के लिए मैच खेलेगी।
भारतीय टीम के कोच और खिलाड़ियों ने मैच में आक्रामक खेल, रणनीति और शानदार बचाव दिखाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। हालांकि क्वार्टर फाइनल से बाहर होने का निराशा रही, लेकिन इस जीत ने टीम का मनोबल बढ़ाया और युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अनुभव हासिल करने का मौका दिया।






