ध्रुव जुरेल (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs WI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो लिया, लेकिन यह दांव उनके खिलाफ चला गया। भारतीय गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लाइनअप पूरी तरह बिखर गई। शुरू से ही विकेट गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। पूरी टीम 44.1 ओवर में केवल 162 रन बनाकर सिमट गई।
इस मैच में टीम इंडिया ने ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को मौका दिया। जुरेल ने अपनी विकेटकीपिंग से सबको प्रभावित किया। कई मौकों पर उन्होंने हवा में डाइव लगाकर शानदार कैचिंग और कलेक्शन किया। उनकी फुर्ती ने गेंदबाजों का भरोसा बढ़ाया और यह साफ दिखा कि वह पंत की जगह मिले इस मौके को हर हाल में भुनाना चाहते हैं। जुरेल का यह प्रदर्शन उनके करियर के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।
India got upgraded wicketkeeper & batsman over Rishabh Pant. Dhruv Jurel clears him by miles ❤️🔥pic.twitter.com/tTX0R5oETC — JJ (@JJhuMaybe) October 2, 2025
वेस्टइंडीज की ओर से कुछ ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। शाई होप ने 26 और कप्तान रॉस्टन चेज ने 24 रन का योगदान दिया। इनके अलावा बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। टीम का कोई भी बल्लेबाज 50 रन तक नहीं पहुंच पाया। भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ और फुर्तीली फील्डिंग ने विपक्ष को बांधकर रखा और उन्हें बड़ा स्कोर बनाने का कोई मौका नहीं दिया।
भारत के तेज गेंदबाजों ने इस मैच की पहली पारी में कहर बरपाया। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने 14 ओवर में 40 रन देकर टैगनारायण चंद्रपॉल, एलिक अल्थानाजे, ब्रैंडन किंग और कप्तान रोस्टन चेज को आउट किया। सिराज की सटीक गेंदबाजी से कैरेबियाई बल्लेबाज दबाव में आ गए।
जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार गेंदबाजी की और 14 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने जॉन कैम्पबेल, जस्टिन ग्रीव्स और जोहान लेन को पवेलियन भेजा। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से कमाल किया। उन्होंने 6.1 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए और विंडीज की पारी का अंत किया।
ये भी पढ़ें: WTC में जसप्रीत बुमराह का कमाल, रचा इतिहास, भारत में ऐसा कारनामा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने
पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। सिराज और बुमराह की घातक गेंदबाजी के साथ कुलदीप यादव की स्पिन ने वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। ध्रुव जुरेल की बेहतरीन विकेटकीपिंग ने इस काम को और आसान बना दिया। अब देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज किस तरह इस मैच में जवाबी पारी खेलते हैं और कितनी बढ़त बनाते हैं।