सोफिया कुरैशी संग वैभव सूर्यवंशी की वायरल तस्वीर (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 में 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को दुनिया ने जाना। ये साल इस युवा बल्लेबाज के लिए यादगार बन गया। वैभव ने मौजूदा सीजन में अपनी दमदार पारी की बदौलत सबका ध्यान अपनी ओर आकृषित किया। ये ही कारण था कि हर जगह उनकी चर्चा होने लगी। सोशल मीडिया पर सीजन के दौरान वैभव ट्रेंड करने लगे।
इसी बीच वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर से सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गए हैं। इस बार बल्लेबाजी नहीं, बल्कि कर्नल सोफिया कुरैशी के कारण उनकी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक तस्वीर में वैभव सूर्यवंशी को कर्नल सोफिया कुरेशी के साथ देखा जा रहा है। अब दावा किया जा रहा है कि वैभव ने सोफिया कुरैशी से मुलाकात की है।
वायरल हो रही तस्वीर में वैभव सूर्यवंशी और कर्नल सोफिया कुरैशी एक साथ दिख रहे हैं। फोटो देखकर लग रहा है कि ये किसी समारोह के दौरान की तस्वीर नहीं है। वहीं, इन दोनों के बीच की मुलाकात का कोई सबूत अब तक सार्वजनिक नहीं हुआ है। इससे साफ होता है कि ये तस्वीर रियल नहीं है।
जिसका मतलब हुए कि AI के जरिए इस फोटो में छेड़छाड़ की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार फोटोज वायरल हुई हैं। इससे पहले उनकी फोटो को पंजाब किंंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा के साथ वायरल हुई थी। बात में पता चला कि इस फोटो की तरह वो भी फेक फोटो निकली।
कर्नल सोफिया भारत सेना के द्वारा पाकिस्तान पर किया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहचान में आई। वो एक भारतीय सेना की सम्मानित अधिकारी हैं। वो भारत के गुजरात के बड़ौदा शहर की रहने वाली हैं। हाल में उन्होंने दुनिया के सामने पाकिस्तान की सच्चाई रखी थी। पहलगाम हमले के बाद उन्हें सेना के द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में बात करते हुए टीवी में देखा गया।