फिल लास्ट ने पकड़ा शानदार कैच (सोर्स- सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में 190 रनों को डिफेंड करने उतरी आरसीबी के खिलाड़ी फिल साल्ट ने मैदान पर हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है। साल्ट ने एक ऐसा शानदार कैच पकड़ा है जिसका वीडियो देखकर आपकी भी सांसें थम जाएंगी।
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 की आखिरी जंग जारी है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए।
आरसीबी की तरफ से मिले 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। पंजाब की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह न केवल संभलकर खेल रहे बल्कि स्कोरबोर्ड को भी तेजी से चला रहे थे। पहले तीन ओवर में ही पंजाब ने 28 रन बना लिए।
इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने चौथे ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मात्र चार रन खर्च किए। जिसके चलते पंजाब ने अगले यानी पांचवे ओवर में भरपाई की कोशिश की। जिसमें वह काफी हद तक कामयाब भी हुए। प्रियांस आर्या ने पहली तीन गेंदों में 2 चौके जड़ भी दिए। इसके बाद दो गेंदों में दो सिंगल्स आए।
प्रियांश इस ओवर को और बड़ा बनाना चाहते थे। जिसके लिए उन्हों आखिरी गेंद को भी हवाई रास्ते बाउंड्री के पार भेजने की कोशिश की। उन्होंने बॉल को हिट किया वह बाउंड्री के पार जा ही रही थी लेकिन बीच में फिल साल्ट से मुलाकात हो गई। भागकर आए साल्ट ने लाजवाब कैच पकड़कर प्रियांश को पवेलियन की रहा दिखा दी। इसका वीडियो भी सामने आया है।
Pause it. Rewind it. Watch it again 🫡
Phil Salt with a clutch grab under pressure ❤
Was that the game-defining catch? 🤔
Updates ▶ https://t.co/U5zvVhcvdo#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets pic.twitter.com/o0gpkjLOCV
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
फिल साल्ट ने जब कैच पकड़ा तो उनका संतुलन बिगड़ गया था। वह बाउंड्री के अंदर जा रहे थे लेकिन उससे पहले उन्होंने गेंद को फिर से हवा में उछाल दिया। जिसके बाद उन्होंने खुद को संतुलित किया और बाउंड्री के अंदर आकर फिर से कैच को पूरा कर लिया।
मैच खत्म होने से पहले ही बादशाह बने विराट कोहली, जो कोई नहीं कर पाया वो कर गए ‘किंग’