विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता। जिसके बाद बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान विराट कोहली और फिल साल्ट टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए आए। इस मैच में फिल साल्ट फ्लॉप साबित हुए।
फिल साल्ट ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 16 रन बनाए। उन्हें काइल जैमिसन ने अपना शिकार बनाया। दूसरी तरफ विराट कोहली ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए। इसके साथ ही विराट कोहली ने आईपीएल में एक नया कीर्तिमान भी स्थापित कर दिया।
विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहला चौका लगाते ही आईपीएल में नया रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी शिखर धवन को पीछे छोड़ा। इससे पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था। लेकिन अब विराट कोहली ने उनके इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
विराट कोहली ने मुकाबले में पहली बाउंड्री लगाते ही आईपीएल में कुल 769 चौके पूरे हो गए। वहीं, आउट होने के बाद 771 चौके हुए। वहीं, शिखर धवन ने 768 चौके लगाए थे। वहीं, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं। उन्होंने आईपीएल में 663 चौके जड़े हैं। वहीं, 640 चौकों के साथ रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।
विराट कोहली के अलावा इस मैच में बेंगलुर के लिए मंयक अग्रवाल ने 24 और लियाम लिविंग्सटोन ने 25 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन बनाए। वो काइल जैमीसन का शिकार बने। इससे पहले काइल जैमीसन ने फिल साल्ट और लियाम लिविंग्सटोन ने को आउट किया। दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड।
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।