पैट कमिंस (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेटों से हराया। इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार चेपॉक के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है।
ऑस्ट्रेलिया के 31 वर्षीय क्रिकेटर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में CSK के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। सनराइडर्स हैदराबाद ने शुक्रवार के मुकाबले से पहले चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पांच आईपीएल मैच खेले, लेकिन एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई। लेकिन इस मुकाबले में जीत हासिल करके सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
आईपीएल 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा नहीं गुजर रहा है। सीएसके ने 17 साल बाद चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ, 15 साल बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ और अब पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच गंवाया है। इसके साथ ही अब प्लेऑफ में जाने का रास्ता भी बंद हो गया है।
चेन्नई में सीएसके पर जीत सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन में तीसरी जीत है। हैदराबाद ने 9 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हो गए हैं। वहीं अंक तालिका में हैदराबाद की टीम 8वें नंबर पर पहुंच गई है। अगर SRH अपने बचे हुए पांच लीग मैच बड़े अंतर से जीतने में कामयाब हो जाती है, तो उसके पास शीर्ष चार में रहने और आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 154 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। चेन्नई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उसके अलावा आयुष म्हात्रे ने 30, रविंद्र जडेजा ने 21, दीपक हुड्डा ने 22 और शिवम दुबे ने 12 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने 4, पैट कमिंस ने 2, जयदेव उनादकट ने 2, शमी ने 1 और कामिंदु मेंडिस ने 1 विकेट चटकाए।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही लेकिन बड़ा स्कोर नहीं होने के कारण 8 गेंद शेष रहते 5 विकटों से जीत दर्ज कर ली। ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 44, कामिंदु मेंडिस ने 32, अनिकेत वर्मा ने 19, नीतीश रेड्डी ने 19 और ट्रेविस हेड ने 19 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर ने 2, जडेजा ने 1, कंबोज ने 1 और खलील ने 1 विकेट चटकाए।