भारत बनाम इंग्लैंड (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इस वक्त भारत में आईपीएल 2025 का सीजन अपने चरम पर है। अब तक सीजन के आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। आईपीएल 2025 का समापन 25 मई को हो जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने वाली है। जिसके लिए अगले महीने भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है।
अगले महीने अप्रैल 2025 से शुरु हो रही इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया पांच टेस्ट मैच खेलेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2027 से पहले ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। खबर है कि इस सीरीज में इंग्लैंड टीम से एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर खेलते हुए दिखाई दे सकता है। इन दिनों वो इंग्लैंड के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये खिलाड़ी पाकिस्तान मूल का है। जिनका नाम जफर गौहर बताया जा रहा है। भारतीय फैंस के लिए इंग्लिश टीम ये नाम नया है। इन दिनों जफर ने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वो एक स्पिन गेंदबाज हैं। इससे पहले वो पाकिस्तान के लिए भी टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं। फिलहाल अब उन्हें इंग्लैंड की नागरिकता मिल चुकी है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इंग्लैंड उन्हें भारत के खिलाफ अपनी टीम में जगह देगा या नहीं?
खबर है कि इंग्लैंड टीम के सेलेक्टर्स जरफ गौहर पर गंभीरता के साथ नजर बनाए हुए हैं। माना जा रहा है कि यदि वो अपने प्रदर्शन को लगातार सही करते हैं तो जल्द उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। साल 2025 में काउंटी क्रिकेट के शुरुआती 4 मुकाबलों मे जफर ने 15 विकेट लिए हैं। इस समय वो इंग्लैंड में चल रही आउंटी क्रिकेट के सफलतम गेंदबाजों में से एक हैं।
तो इस दिन होगा इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान! सामने आया बड़ा अपडेट
जफर गौहर ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे और टेस्ट क्रिकेट में 1-1 मुकाबला खेला है। इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 2 विकेट भी चटकाएं हैं। यदि अब वो इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने में कामयाब होते हैं तो भारत के खिलाफ उनका पहला इंटरनेशल मुकाबला भी हो जाएगा। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम मौजूदा वक्त में एक भी विकेट नहीं है।