भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: मौजूदा वक्त में भारतीय टीम सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 में व्यस्त नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते हुए नजर आ रहे है। आईपीएल 2025 का समापन 25 मई को होने वाला है। इसके बाद टीम को टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है।
अगले महीने अप्रैल 2025 से शुरु हो रही इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया पांच टेस्ट मैच खेलेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2027 से पहले ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। इसी बीच सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान से संबंधित बड़ा अपडेट सामने आया है।
हालांकि अभी तक टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे के लिए ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन अब इसके बारे में एक अपटेड सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का संभावित ऐलान इस महीने (मई 2025) के दूसरे सप्ताह में हो सकता है। इसके अलावा माना जा रहा है कि अगले महीने की सात तारीख से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है।
बता दें कि भारतीय टीम से पहले A टीम को भी इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरान इंडिया ‘ए’ का सामना इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया A की टीम इस महीने की 25 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है।
गौरतलब है कि अगले महीने 20 जून को इंग्लैंड और इंडिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। वहीं, सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा जो कि 4 अगस्त तक चलेगा। खबर है कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे। दूसरी तरफ उपकप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी जा सकती है। जबकि कुछ लोगों का कहना टीम मैनेजनेंट ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाएगा।