हसन नवाज (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराकर पहली जीत हासिल की। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम अब भी सीरीज में बनी हुई है। अब तक हुए तीन मैचों में न्यूजीलैंड 2-1 से आगे है। हसन नवाज ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को बड़ी जीत दिला दी है।
तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी विकेट खोकर 204 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया। हालांकि न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। फिन एलेन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उसके बाद टिम साइफर्ट 19 रन बनाकर चलते बने। वहीं एक छोर पर मार्क चैपमैन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। डेरिल मिचेल भी 17 रन बनाकर आउट हो गए।
उसके बाद जिमी नीशम 3 और मिचेल हे 9 रन बनाकर चलते बने। मार्क चैपमैन एक छोर पर लगातार ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली। इस दौरान चार छक्के और 11 चौके लगे। मार्क चैपमैन के अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 31 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 2, हारिस रउफ ने 3, अबरार अहमद ने 2 और अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की। पहला विकेट 74 के स्कोर पर गिरा। उसके बाद तो हसन नवाज और आगा सलमान ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जमकर बरसे। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़े और टीम को जीत दिला दी। इस दौरान हसन नवाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। महज 45 गेंदों का सामना करते हुए हसन ने 105 रनों की पारी खेली। जिसमें 7 छक्के और 10 चौके शामिल है। वहीं पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने नाबाद 51 रन बनाए और पाकिस्तान ने सीरीज में पहली जीत हासिल की। न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र विकेट जैकब डफी को मिला।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा। अगर इस मुकाबले को जीतने में पाकिस्तान की टीम सफल रहती है तब सीरीज रोमांचक हो जाएगा। फिर 26 मार्च को होने वाले मुकाबले पर सभी की नजरें होगी। सीरीज में न्यूजीलैंड अभी 2-1 से आगे है।