पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Pakistan Under-19 Cricket Team: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टीम इंडिया को 191 रनों से मात दी। समीर मिन्हास की शतकीय पारी और अली रजा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान की यह दूसरी बार एशिया कप जीत रही है; इससे पहले टीम ने 2012 में संयुक्त विजेता का दर्जा हासिल किया था।
एशिया कप जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इनामी राशि के तौर पर 15,000 अमेरिकी डॉलर मिले, जो भारतीय रुपए में करीब 13.43 लाख रुपए के बराबर है। हालांकि, यह रकम टीम के 15 खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में बांटी गई, जिससे हर खिलाड़ी के खाते में एक लाख रुपए से भी कम आए। आमतौर पर बड़े टूर्नामेंट जीतने के बाद टीमों को इससे अधिक इनामी राशि मिलती है।
टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही, लेकिन फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराया था, लेकिन फाइनल में पाकिस्तान ने पूरी तरह से दबदबा बनाया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, लेकिन पाकिस्तान ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम 156 रन पर ऑलआउट हो गई।
पाकिस्तान के बल्लेबाज समीर मिन्हास ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक बनाया। उनकी पारी में 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे। इस अद्भुत प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। समीर मिन्हास की यह पारी पाकिस्तान की जीत में निर्णायक साबित हुई।
ये भी पढ़ें: 3-0 से सीरीज गंवाने के बाद छलका कोच का दर्द, क्या बिना तैयारी के ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी इंग्लैंड?
टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी की और दीपेश देवेंद्रन ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। हालांकि, फाइनल में उनकी कोशिशें नाकाफी रही और पाकिस्तान की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। भारत अब तक छह बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत चुकी है, जबकि पाकिस्तान की टीम ने यह खिताब दूसरी बार अपने नाम किया।