भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी और मोहसिन नकवी (फोटो- सोशल मीडिया)
IND U19 vs PAK U19: U19 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 191 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 348 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में टीम इंडिया 156 रन पर ऑलआउट हो गई। इस हार ने भारतीय खेमे में निराशा भर दी और खिलाड़ी रनर-अप बनकर लौटे।
मैच समाप्त होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा मेडल सेरेमनी को लेकर हुई। आमतौर पर मल्टी नेशन टूर्नामेंट के फाइनल के बाद विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल प्रदान किए जाते हैं। अंडर-19 एशिया कप का आयोजन ACC द्वारा किया गया था, जिसके मौजूदा चेयरमैन मोहसिन नकवी हैं। वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं।
मेडल सेरेमनी के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी से मेडल नहीं लिए। दरअसल इससे पहले सीनियर भारतीय टीम भी एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर चुकी है। इसी कड़ी में अंडर-19 टीम के फाइनल में भी मोहसिन नकवी को भारतीय खिलाड़ियों से दूरी पर रखा गया।
भारतीय अंडर-19 टीम को रनर-अप मेडल ICC एसोसिएट मेंबर्स के चेयरमैन मुबस्सिर उस्मानी ने प्रदान किए। जिस दौरान भारतीय खिलाड़ी मेडल ले रहे थे, उस समय मोहसिन नकवी मंच से काफी दूर नजर आए। हालांकि उन्होंने विजेता पाकिस्तान अंडर-19 टीम को ट्रॉफी जरूर सौंपी।
पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हराकर पुरुष अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। यह पाकिस्तान की दूसरी अंडर-19 एशिया कप जीत है। इससे पहले बांग्लादेश की टीम पिछली बार इस टूर्नामेंट की विजेता रही थी। फाइनल में पाकिस्तान ने आठ विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए, जबकि भारत की पारी 26.2 ओवर में ही सिमट गई।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए ‘काल’ बना यह पाकिस्तानी खिलाड़ी, 3 बार दे चुका है जख्म
हालांकि इस हार के बावजूद भारत अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल टीम बनी हुई है। भारतीय टीम अब तक छह बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब जीत चुकी है। फाइनल में मिली हार जरूर निराशाजनक रही, लेकिन भारतीय क्रिकेट के पास आगे सुधार करने के लिए मजबूत आधार मौजूद है।