
अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराया (फोटो- सोशल मीडिया)
IND U19 vs PAK U19: एसीसी अंडर-19 कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से हराया। इसके साथ ही पाकिस्तान की अंडर-19 टीम ने 2025 में अंडर-19 के एशिया कप के खिताब को भी अपने नाम किया। ये मुकाबला आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया 26.2 ओवर में 156 रन पर सिमट कर रह गई। इस हिसाब से पाकिस्तानी टीम ने इस अहम मुकाबले को अपने नाम कर खिताब जीता। इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों ही खराब रही।
Sameer Minhas’ 113-ball 172 set up a massive win for Pakistan U-19 against India U-19 to lift the Asia Cup in Dubai 🏆 Scorecard: https://t.co/UQJrNLwQAL pic.twitter.com/xS4994nEVm — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 21, 2025
इस मैच में भारत के गेंदबाजों ने 347 रन लुटा डाले। भारत की तरफ से किशन कुमार सिंह सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 5 ओवर में 10 की इकोनॉमी के साथ 50 रन दिए। इसके अलावा दीपेश देवेंद्रन ने 10 ओवर में 83 रन दिए। भारत के लिए हेनिल पटेल और हेनिल पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, कनिष्क चौहान को 1 विकेट मिला।
पाकिस्तान के इस खिताबी मुकाबले में समीर मिन्हास ने 113 गेंदों में 152 के स्ट्राइक रेट के साथ 172 रन बनाए। ये ही कारण रहा कि पाकिस्तान भारत के सामने 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पाया। इसके अलावा अहमद हुसैन ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, फरहान यूसुफ 19 रन बनाकर आउट हुए।
इस मुकाबले में भारत को वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे से काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये दोनों इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। वैभव सूर्यवंशी ने 10 गेंदों में 26 रन बनाए। वहीं, कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन चले गए। इस मैच में आरोन जॉर्ज का बल्ला भी शांत रहा। उन्होंने 9 गेंदों पर 16 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 36 रन दीपेश देवेंद्रन ने बनाए।
ये भी पढ़े: फाइनल में पाकिस्तानी गेंदबाज ने की बदतमीजी, आयुष म्हात्रे को आउट कर की शर्मनाक हरकत, देखें वीडियो
इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट अली रजा ने लिए। इसके अलावा मोहम्मद सैयाम और अब्दुल सुभान ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट अली रजा ने लिए। इसके अलावा मोहम्मद सैयाम और अब्दुल सुभान और हुजैफ़ा अहसान ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।






