आयुष म्हात्रे (फोटो- सोशल मीडिया)
India U19 vs Pakistan U19: एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने इंडिया अंडर-19 को 191 रनों से एकतरफा अंदाज में हरा दिया। दुबई की आईसीसी अकादमी में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी में निराश किया और इसके बाद बल्लेबाजी में भी पूरी तरह फेल रही। अच्छी बल्लेबाजी वाली विकेट का फायदा टीम इंडिया नहीं उठा सकी, जिसका सीधा असर नतीजे पर दिखा। इस हार के बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की लाइन और लेंथ में लगातार कमी नजर आई। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने इसका भरपूर फायदा उठाया और बड़े स्कोर की नींव रखी। इसके साथ ही फील्डिंग में भी भारत का दिन खराब रहा, जहां कई मौके गंवाए गए। कप्तान आयुष म्हात्रे ने भी माना कि यह टीम का एक खराब दिन था और विपक्षी टीम ने हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन किया।
एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2025 में कप्तान आयुष म्हात्रे का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष किया। फाइनल मुकाबले में भी आयुष सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि सिर्फ कप्तान ही नहीं, बल्कि अन्य भारतीय बल्लेबाज भी दबाव में बिखरते नजर आए और कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार पर बात करते हुए कप्तान आयुष म्हात्रे ने कहा, ‘टॉस का फैसला सही था और उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमारा यह एक खराब दिन था। हमारे गेंदबाजों की लाइन में कुछ कमियां थीं और फील्डिंग में भी दिन अच्छा नहीं रहा। ऐसा क्रिकेट में होता है। प्लान था कि 50 ओवर तक बल्लेबाजी करें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बावजूद टूर्नामेंट हमारे लिए अच्छा रहा और खिलाड़ियों ने कई सकारात्मक प्रदर्शन किए।’
आखिरकार मोहसिन नकवी ने उठाई एशिया कप की ट्रॉफी, कभी ‘ट्रॉफी चोर’ बन चुके थे ACC चीफ, भाग गए थे होटल
अंडर-19 एशिया कप की हार को पीछे छोड़ते हुए अब भारतीय टीम की नजर अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 पर होगी। वर्ल्ड कप से पहले भारत अंडर-19 टीम जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी, जो तैयारी के लिहाज से आखिरी मौका होगा। यह सीरीज 3 से 7 जनवरी के बीच खेली जाएगी। इसके बाद 15 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होगी। आयुष म्हात्रे के साथ-साथ वैभव सूर्यवंशी को भी इस हार से सबक लेकर वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करना होगा।