मैदान पर वैभव सूर्यवंशी और पाकिस्तानी खिलाड़ी के बीच हुई कहासुनी (फोटो- सोशल मीडिया)
IND U19 vs PAK U19: दुबई में रविवार को खेले गए अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि मैदान पर तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। भारत के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अली रजा के बीच हुई कहासुनी ने मैच का माहौल गर्म कर दिया। सूर्यवंशी के आउट होते ही यह विवाद और चर्चा का विषय बन गया।
वैभव सूर्यवंशी अपने विकेट के बाद अली रजा की ओर से कहे गए कुछ शब्दों से नाराज नजर आए। पवेलियन लौटते समय उन्होंने भी इशारों में जवाब दिया और अपने पैर की ओर इशारा किया। अंपायरों ने स्थिति को संभाल लिया, लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में इस तरह की घटना ने सभी का ध्यान खींचा।
Vaibhav Suryavanshi puts a Pakistani in his place 😎👏pic.twitter.com/U0J0HcNRcT — Satya 🔥 (@SSati8193029) December 21, 2025
348 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पर दबाव साफ था, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने आते ही आक्रामक तेवर दिखाए। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 347 रन बनाए थे। इसके जवाब में सूर्यवंशी ने पहले ही ओवर में अली रजा की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जड़कर भारत को तेज शुरुआत दिलाई।
अली रजा के ओवर की पहली गेंद पर सूर्यवंशी ने सीधा छक्का जड़ा। इसके बाद नो-बॉल पर दो रन लिए और फ्री हिट को चौके के लिए भेजा। अगली ही गेंद को उन्होंने स्टैंड्स में पहुंचा दिया। सिर्फ तीन गेंदों में भारत का स्कोर 19 रन बिना किसी नुकसान के हो गया। अगले ओवर में उन्होंने मोहम्मद सैयम को भी एक छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए।
हालांकि सूर्यवंशी की यह विस्फोटक पारी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी। पारी के पांचवें ओवर में उन्होंने एक लेंथ गेंद को एज किया, जो सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। वह 10 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए। विकेट गिरते ही अली रजा जश्न में झूम उठे और कुछ शब्द कहे, जिस पर सूर्यवंशी ने भी जवाब दिया।
वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। भारत की टीम 156 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे 191 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: तो यहां हो गई चूक…अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में हार पर आयुष म्हात्रे ने दिया बयान
इससे पहले पाकिस्तान के लिए ओपनर समीर मिन्हास ने ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने 113 गेंदों में 172 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उनकी इस धमाकेदार पारी ने ही पाकिस्तान को विशाल स्कोर तक पहुंचाया और खिताबी जीत की नींव रखी।