पाकिस्तान टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 178 रन और बनाने हैं। जबिक 6 विकेट शेष है। अगर पाकिस्तान ऐसा करने में कामयाब रहती है तब मुल्तान में पाकिस्तान वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहेगी। इस टेस्ट मैच के पहले दिन 20 विकेट गिरे। वहीं दूसरे दिन 14 विकेट गिरे। अब जीत हार में महज 6 विकटों का फसला है।
वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 163 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान को 154 रनों पर ऑलआउट कर दिया। पहली पारी में 9 रन की मामूली बढ़त हासिल करने के बाद वेस्टइंडीज ने अपने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया । दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 244 रन बनाने में कामयाब रही। पाकिस्तान को इस मुकाबले को जीतने के लिए 254 रन बनाने होंगे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना चुकी है।
दूसरे दिन कुल 320 रन बने। जिसमें 14 विकेट गिरे। पहली पारी में पाकिस्तान की तरफ से 6 विकेट लेने वाले नोमान अली ने दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए। उन्होंने दोनों पारी मिलाकर 10 विकेट पूरे किए। नोमान के विकेटों में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट शामिल थे, जिन्होंने 74 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में क्रेग बैथवेट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 रन बनाए। वहीं आमिर जंगू ने 30, केवम हॉज ने 15, जस्टिन ग्रीव्स ने 10, टेविन इमलाक ने 35, केविन सिंक्लेयर ने 28, गुडाकेश मोती 18, जोमेल वारिकन ने 18 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने 4, नोमान अली ने 4, काशिफ अली ने 1 और अबरार अहमद ने 1 विकेट चटकाए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
चाय के बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। एक सेशन के 24 ओवर में पाकिस्तान ने 4 विकेट गंवाकर 76 रन बनाए। जीत के लिए पाकिस्तान को 178 और बनाने हैं। पाकिस्तान के लिए कप्तान शान मसूद ने 2, मोहम्मद हुरैरा ने 2, बाबर आजम ने 31, कामरान गुलाम ने 19 रन बनाए। वहीं सऊद शकील 13 रन बनाकर और कासिफ अली 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे। वेस्टइंडीज के लिए सिंक्लेयर ने 2, गुडाकेश मोती ने 1 और वारिकन ने 1 विकेट चटाकाए।