मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम (फोटो- सोशल मीडिया)
PAK vs WI: करीब साढ़े तीन दशक के लंबे इंतजार के बाद वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर नया इतिहास रच दिया। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने मेहमानों को 202 रन के भारी अंतर से मात दी, जो पाकिस्तान के लिए बेहद शर्मनाक हार साबित हुई। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने अपने घरेलू मैदान पर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पूरे मैच के दौरान मेज़बान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बुरी तरह लड़खड़ा गईं।
इसका नतीजा यह हुआ कि अंतिम मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और कैरेबियाई खिलाड़ियों के सामने नहीं टिक सकी। पाकिस्तान की इस हार का सबसे बड़ा कारण बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं। इन दोनों के खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान ने कैरेबियाई की धरती पर अपनी नाक कटाई है। ये दोनों खिलाड़ी पूरे सीरीज में फ्लॉप रहे।
इस वक्त पाकिस्तान की क्रिकेट में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के रूप में दो बड़े नाम हैं। पाकिस्तानी फैंस को इन दोनों बल्लेबाजों से बड़ी सीरीज व मुकाबलों में बहुत उम्मीद रहती है। वहीं, ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में प्लॉप साबित रहे।
कप्तानी कर रहे मोहम्मद रिजवान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों में सिर्फ 69 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 23 की रही। वहीं, फाइनल मुकाबले में फैंस को अपने कप्तान से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो इस मैच में अपना खाता भी न खोल सके।
अगर बात करें बाबर आजम की तो उन्होंने इस सीरीज में सिर्फ 56 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 18.66 का है, जो कि उनके हिसाब से शर्मनाक है। वहीं, स्ट्राइक रेट की बात करें तो कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीन मुकाबलों में उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 63 का रहा। अगर ये दोनों बल्लेबाजों इस सीरीज में कुछ रन बनाते तो शायद ये सीरीज पाकिस्तान के हाथों में होती। लेकिन कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में अपना दम दिखाया। ये ही कारण रहा कि वो पाकिस्तान को 2-1 से हराने में कामयाब रहा।
ये भी पढ़ें: ना बल्ला चला, ना दिमाग, वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 202 रन से चटाई धूल, 5 बल्लेबाज 0 पर आउट
तीन मैचों की वनडे सीरीज के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाजों की एक न चली। यही कारण था पाकिस्तान ने नामी बल्लेबाजों ने भी कैरेबियाई गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। कप्तान मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक समेत टीम के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के पीछे का प्रमुख कारण जायडेन सील्स रहे। उन्होंने अपनी धारधार गेंदबाजी से पाकिस्तान के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।